आमिर खान की दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

आमिर खान की दंगल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इमोशनल पोस्ट के साथ फैंस को पिता के निधन की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम का हुआ निधन
नई दिल्ली:

एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं आमिर खान की दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने एक्स अकाउंट यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें पिता के निधन की जानकारी दी हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जायरा ने दंगल के अलावा सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में काम किया है, जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है. सोशल मीडिया पर पिता के लिए शेयर किया गया एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है. 

एक्स पर उन्होंने ट्वीट में लिखा, मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से प्रार्थना करें कि वह उनकी गलतियों को माफ करे, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाए, उन्हें यातनाओं से बचाए, उनके आगे के सफर को आसान बनाए और उन्हें जन्नत और मगरिरा का सर्वोच्च स्तर प्रदान करे.

Advertisement

इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें सात्वना दे रहे हैं और पिता को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Home Scheme Fraud: Builders ने तोड़ा सपना, Home Buyers को कब मिलेगा इंसाफ? | NDTV की मुहिम