इस एक्टर ने फिल्मों में शुरू किया 100, 200 और 300 करोड़ क्लब का ट्रेंड, ना ये शाहरुख ना ही सलमान, बताएं नाम

बॉलीवुड के इतिहास में किसी हीरो की यह पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने इतनी कमाई की थी. गजनी के बाद बॉलीवुड के अंदर 100-200 करोड़ रुपये कमाने का ट्रेंड शुरू हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर ने फिल्मों में शुरू किया 100, 200 और 300 करोड़ क्लब का ट्रेंड
नई दिल्ली:

आमिर खान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के अंदर बड़े-बड़े बैंचमार्क बनाए हैं. आमिर खान ने ही अपनी फिल्मों में करोड़ों के क्लब में शामिल होने का ट्रेंड शुरू किया था. फिल्मों की कमाई के मामले में कई एक्टर्स आमिर खान की बराबरी नहीं कर पाए हैं. आमिर खान साल 2008 में एक फिल्म लेकर आए थे, जिसका नाम गजनी है. गजनी से आमिर खान ने नया ट्रेड शुरू किया था, ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में. इस फिल्म में आमिर खान के साथ असिन, जिया खान और प्रदीप रावत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

गजनी साल 2005 में इसी नाम से आई सूर्या की फिल्म की हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग ने हर किसी को हैरान करके रख दिया था. यही वजह थी कि गजनी ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉलीवुड के इतिहास में किसी हीरो की यह पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने इतनी कमाई की थी. गजनी के बाद बॉलीवुड के अंदर 100-200 करोड़ रुपये कमाने का ट्रेंड शुरू हुआ था.

गजनी के बाद आमिर खान 3 इडियट्स लेकर आए. 2009 में आई इस फिल्म का कुल बजट 55 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद आमिर खान को 100 करोड़ के बजट की फिल्म धूम 3 में देखा गया, जिसने 550 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. आमिर खान की पीके ने भी बॉक्स ऑफिस पर 760 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.

Advertisement

लेकिन साल 2016 में आमिर खान ने उस वक्त हर किसी को हैरान कर दिया जब उनकी फिल्म दंगल आई. दंगल ना केवल बॉलीवुड की बल्कि भारत की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है. दंगल ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और फिल्म के इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. ऐसे में देखा जाए तो आमिर खान ने अपनी फिल्मों से 100, 200, 300 करोड़ रुपये का ट्रेंड शुरू किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के निराधार आरोपों को भारत ने सिरे से किया खारिज | Breaking News