बॉलीवुड के जिगरी यार हैं ये दो सुपर स्टार, फिर भी आज तक नहीं की एक भी फिल्म, वजह जान आप भी कहेंगे- ये हैं यारों के यार

बॉलीवुड के कई ऐसे फिल्मी सितारे हैं जो असल जिंदगी में तो बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन उन्होंने कभी फिल्मों में साथ काम नहीं किया. आज हम आपको बॉलीवुड के दो ऐसे ही हीरो की जोड़ी बताने जा रहे हैं जो बहुत अच्छे दोस्त तो हैं लेकिन फिल्म कभी साथ नहीं की

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड के जिगरी यार हैं ये दो सुपर स्टार, फिर भी आज तक नहीं की एक भी फिल्म, वजह जान आप भी कहेंगे- ये हैं यारों के यार
बॉलीवुड के दो जिगरी यार जो कभी एक साथ फिल्म में नहीं आए नजर
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों  में एक जोड़ी मशहूर होती है तो बार बार रिपीट होती है. उदाहरण के लिए आप अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र या अमिताभ बच्चन शशि कपूर की जोड़ी देख सकते हैं. अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी देख सकते हैं. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने कई फिल्मों में साथ काम किया. ये जोड़ियां जाहिर करती हैं कि सिर्फ हीरो हीरोइन ही नहीं बल्कि दो हीरोज की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आती है. कुछ जोड़ियां पर्दे पर हिट होती हैं तो कुछ याराने पर्दे के पीछे भी खूब चलते हैं.

ऐसी है ये हिट जोड़ी

ऐसी ही एक जोड़ी है आमिर खान और सुनील शेट्टी की. बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक दूसरे के पुराने और जिगरी दोस्त बताए जाते हैं. दोनों का इंडस्ट्री से नाता भी बहुत पुराना है. दोनों की दोस्ती पुरानी होते हुए भी दोनों सितारों ने कभी साथ काम नहीं  किया. दोनों को हिंदी फिल्में करते हुए तीन दशक का समय हो चुका है लेकिन ये दोनों सितारें कभी एक साथ नजर नहीं आए.

बड़ी दिलचस्प है वजह

बॉलीवुड में ऑफ स्क्रीन दोस्तों की कमी नहीं है. अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार अच्छे दोस्त बताए जाते हैं. इनमें से अधिकांश स्टार्स एक साथ फिल्मों में भी नजर आएं हैं. लेकिन अच्छे दोस्त होते हुए भी आमिर खान और सुनील शेट्टी कभी एक साथ नजर नहीं आए. इसकी वजह बताई जाती है दोनों की फिल्में करने का टेस्ट. आमिर खान ने अपने करियर के शुरूआती दौर में रोमांटिक फिल्में चुनी. इसके बाद वो अलग ट्रेक पर चलने वाली फिल्मों में नजर आए, जबकि सुनील शेट्टी ने ज्यादातर एक्शन और कभी कभी कॉमेडी फिल्में चुनी. अलग अलग टेस्ट और अलग अलग जोनर की फिल्में करने के शौकीन होने के चलते दोनों दोस्त होते हुए भी कभी एक साथ एक फिल्म में दिखाई नहीं दिए.

Advertisement

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir