सच्ची कहानी पर फिल्म बनाने में लगे नौ साल, 40 करोड़ रुपये हुए खर्च, अब 5 भाषाओं में हो रही है रिलीज- ट्रेलर देख खो बैठेंगे होश

इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इसे बनने में नौ साल लगे और इसका बजट लगभग 40 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अब जल्दी ही इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है. ट्रेलर तो इसका बेमिसाल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस फिल्म का ट्रेलर उड़ा देगा होश
नई दिल्ली:

सच्ची कहानी पर आधारित मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की सर्वाइवल एडवेंचर फिल्म 'द गोट लाइफ आडुजीवितम' 28 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म की डबिंग का काम पूरा कर लिया है. उन्होंने साझा किया, 'तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी डबिंग पूरी हो गई है. मैंने इस किरदार को दोबारा जिया है. फिर इसे चार अलग-अलग भाषाओं में चार बार दोबारा देखा. यह एक महाकाव्य फिल्म है. नजीब की अविश्वसनीय सच्ची कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए' यह फिल्म मलयालम साहित्य की दुनिया के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास 'आडुजीवितम' की कहानी पर आधारित है. प्रसिद्ध लेखक बेंयामिन लिखित इस उपन्यास का 12 विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है. उपन्यास में नजीब नाम के एक युवक की सच्ची कहानी दिखाई गई है, जो नब्बे के दशक की शुरुआत में विदेश में अपना भाग्य तलाशने के लिए केरल के हरे-भरे समुद्र तटों से पलायन कर गया था. 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्लेसी निर्देशित 'द गोट लाइफ: आडुजीवितम' में हॉलीवुड अभिनेता जिमी ज्यां लुईस, अमला पॉल और के.आर. गोकुल, लोकप्रिय अरब अभिनेता तालिब अल बलुशी और रिक अबी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान का. सुनील केएस ने फिल्म के शानदार दृश्य फिल्माए है. दुनिया भर के कई देशों में फिल्माई गई यह फिल्म मलयालम सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमैटोग्राफिक अनुभव देगी.

आडुजीवितम ट्रेलर

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी डेजर्ट फिल्म 'द गोट लाइफ: आडुजीवितम' 28 मार्च को पांच भाषाओं हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आडुजीवितम का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ब्लेसी ने फिल्म को लेकर काम 2015 में शुरू किया था. लेकिन 2018 से लेकर 2022 के बीच फिल्म की फोटोग्राफी को अंजाम दिया गया. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Election Commission का ताबड़तोड़ एक्शन | Dularchand Yadav | Breaking