महिला ने संजय मिश्रा की फिल्म 'वध' को लेकर ट्विटर पर लिख दी ऐसी बात, एक्टर ने दिया करार जवाब, लोग बोले- एक नंबर

फिल्म वध ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. इस बीच संजय मिश्रा ने एक शख्स से कहा है कि वह उनकी फिल्म वध न देखे क्योंकि उसके पास दिमाग कम है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स की ऐसे बात सुन संजय मिश्रा खुद कर दिया अपनी फिल्म देखने को मिला
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. बीते दिनों वह फिल्म वध को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है. हाल ही में फिल्म वध ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. इस बीच संजय मिश्रा ने एक शख्स से कहा है कि वह उनकी फिल्म वध न देखे क्योंकि उसके पास दिमाग कम है.

हालांकि अभिनेता ने यह बात कटाक्ष के तौर पर कही है. दरअसल ट्विटर पर एक महिला ने लोगों से पूछा कि वध फिल्म कैसी है ? उसको देखना चाहिए या नहीं ? महिला के इस ट्वीट पर संजय मिश्रा ने मजेदार जवाब दिया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दिग्गज अभिनेता ने अपने जवाब में लिखा, 'नहीं प्लीज मत देखिएगा. दिमाग कम है, फिर क्यों खर्च करना.' दरअसल फिल्म वध की समीक्षकों ने भी काफी तारीफ की है. ऐसे में संजय मिश्रा ने यह कटाक्ष भरा ट्वीट किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अभिनेता ट्वीट वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट को पसंद कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'करवा ली बेइज्जती मैडम जी.' दूसरे ने लिखा, 'एक नंबर जवाब सर जी'. और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि फिल्म वध पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India