A Thursday में किडनैपर के रोल में दिखेंगी यामी, ट्रेलर देख कर फैंस ने पूछा -कब रिलीज होगी फिल्म

ए थर्सडे के ट्रेलर में किंडरगार्टन स्कूल को दिखाया गया है, जिसमें छोटे  बच्चे बेहद खुश दिख रहे हैं, तभी वहां एक बंदूक हाथ में लिए यामी गौतम आती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ए थर्सडे में यामी किडनैपर के रोल में दिखेंगी
नई दिल्ली:

यामी गौतम स्टारर ए थर्सडे का ट्रेलर डिज्नी+ हॉटस्टार पर आउट हो गया है. यह बेहद दिलचस्प थ्रिलर ड्रामा है. इसे बेहजाद खंबाटा ने डायरेक्ट किया है. थर्सडे में यामी गौतम के साथ नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और करणवीर शर्मा भी नजर आएंगे.  ट्रेलर में किंडरगार्टन स्कूल को दिखाया गया है, जिसमें छोटे  बच्चे बेहद खुश दिख रहे हैं और तभी वहां एक बंदूक हाथ में लिए यामी गौतम आती हैं. ट्रेलर में सबसे पहले नैना जायसवाल यानी यामी दिखती हैं, जो कोलाबा पुलिस स्टेशन को फोन करके कहती हैं कि उन्होंने 16 छोटे बच्चों को किडनैप कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी नेहा उनसे निपटने की कोशिश करती दिख रही है. लेकिन वह मांग करती है कि वह एक अन्य ऑफिसर जावेद खान से बात करना चाहती है. तभी अतुल कुलकर्णी पुलिस ऑफिसर के रोल में एंट्री करते हैं, जो उनसे कहते हैं  कि अपनी मांगे बताएं. ट्रेलर में यामी को एक न्यूज एंकर पागल बोलती है, जिसके बाद यामी को गुस्सा आ जाता है और वह स्कूल के बाहर तैनात बल पर गोलियां चलाती है. 

Advertisement

ट्रेलर में नेहा को एक गर्भवती पुलिस ऑफिसर और डिंपल कपाड़िया को प्रधान मंत्री के रूप में दिखाया गया है. यह फिल्म आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखेगी.  

Advertisement

बता दें कि ए थर्सडे 2008 में आई फिल्म ए वेडनेसडे की नेक्स्ट पार्ट है, जिसे  रोनी स्क्रूवाला और नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था. ए वेडनेसडे में नसीरुद्दीन शाह,  जिमी शेरगिल और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स दिखे थे. उम्मीद है कि 'ए थर्सडे' दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kashmir: जंगल में मिला आतंकियों का अड्डा! Operation Mahadev Inside Story | Pahalgam का बदला पूरा!
Topics mentioned in this article