चॉकलेटी लुक्स वाले इस हीरो को एक गाने ने रातोंरात बनाया स्टार, सौ फिल्मों के बाद रामानंद सागर की रामायण से मिली पहचान, पहचाना?

Vijay Arora Kaun Hai: फोटो में नजर आ रहे ये एक्टर जीनत अमान के साथ फिल्म यादों की बारात में नजर आए थे. गहरी आंखें, चॉकलेटी लुक्स और रोमांटिक अंदाज से इस स्टार ने पहली ही फिल्म से फीमेल फैन्स का दिल लूटना शुरू कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Vijay Arora Kaun Hai: इस हीरो की फैन फॉलोइंग से राजेश खन्ना भी हो गए थे इनसिक्योर
नई दिल्ली:

एक हीरो फिल्मी पर्दे पर नजर आता है. सिर्फ एक फिल्म, एक गाना और वो अपने चार्म और चॉकलेटी लुक्स की वजह से फीमेल फैंस के दिल का राजा बन जाता है. चंद लम्हों की स्क्रीन प्रेजेंस, इक्का दुक्का रोमांटिक सॉन्ग और इस हीरो की वजह से उस दौर का सुपर स्टार खुद को इनसिक्योर महसूस करता है. लेकिन मुंबई को भी माया नगरी यूं ही नहीं कहते. ये वो नगरी है जहां कामयाबी का सूरज तेजी से चढ़ता है लेकिन वो शौहरत नहीं दिलाता जिसकी कोशिश होती है और पहचान मिलती है किसी ऐसे किरदार से जिसकी कोई उम्मीद नहीं थी. इस तस्वीर में जीनत अमान के बाजू में बैठे स्टार की तकदीर भी कुछ ऐसी ही रही. क्या आपने पहचाना कौन है ये स्टार.

एक गाने से बन गए स्टार

ये स्टार हैं विजय अरोड़ा जो जीनत अमान के साथ फिल्म यादों की बारात में नजर आए थे. गहरी आंखें, चॉकलेटी लुक्स और रोमांटिक अंदाज से विजय अरोड़ा ने पहली ही फिल्म से फीमेल फैंस का दिल लूटना शुरू कर दिया था. उन्हें  रातोंरात मिली हार्ट थ्रोब की इस पहचान की वजह से, उस दौर के सुपर स्टार और रोमांस किंग राजेश खन्ना भी परेशान हो गए थे. जीनत अमान के साथ विजय अरोड़ा ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को गाना किया जिसने उन्हें हसीनाओं के दिल का सरताज बनाया. इसके बाद भी विजय अरोड़ा ने कई फिल्मों में और कई दिग्गज हीरोइनों के साथ काम किया.

विजय अरोड़ा कौन थे?

विजय अरोड़ा को रातों रात जो शौहरत मिली थी उससे फिल्में तो खूब मिली लेकिन सुपर स्टार वाला दर्जा नहीं मिला. विजय अरोड़ा ने कुल सौ से 110 फिल्मों में काम किया लेकिन पहली फिल्म से मिले फेम के लिए उनका संघर्ष जारी रहा. उन्हें घर घर तक असल पहचान मिली रामानंद सागर की रामायण से. इस मायथलोजिकल शो में विजय ने रावण के बेटे मेघनाद की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा भी उन्होंने छोटे पर्दे की दुनिया में लंबे समय तक काम किया. आखिरी समय में कैंसर जैसी बीमारी के चलते उन्होंने तकलीफ झेली और साल 2007 में दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire पर Dimple Yadav ने क्या कहा?