कच्चा बादाम के बाद आया रॉकेट सोडा, खुलते ही बोतल जमीन पर और सोडा हवा में- देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई हैरान और मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. इन वीडियो के जरिए बहुत से लोग और उनसे जुड़ी चीजें खूब चर्चा में भी आ जाती हैं. बीते दिनों कच्चा बादाम गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रखा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Viral Video: अजमेर में सोडा शिकंजी वाला
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर अक्सर कई हैरान और मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. इन वीडियो के जरिए बहुत से लोग और उनसे जुड़ी चीजें खूब चर्चा में भी आ जाती हैं. बीते दिनों कच्चा बादाम गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रखा हुआ था. उससे जुड़े गाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में भी रहे थे. अब इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सोडा शिकंजी बनाने वाले का कमाल देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. 
the_foodie_bae नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक सोडा शिकंजी वाला बिल्कुल अलग अंदाज में लोगों के लिए शिकंजी बनाता दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं उसका सोडा की बोतल खोलने का तरीका हर किसी को हैरान कर देगा. इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि सोडा शिकंजी वाले का यह वीडियो राजस्थान के अजमेर का है.
उसकी दुकान का नाम दिलबहार सोडा है. जोकि वीडियो में भी नजर आ रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स तेजी से हिलाते हुए सोडे की बोतल को खोल रहा है. जिसके प्रेशर से सोडा बाहर निकलकर ऊपर तक जा रहा है. शख्स का शिकंजी बनाने का अंदाज भी काफी लग दिख रहा है. सोशल मीडिया पर सोडे वाला का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत