सिनेमाहॉल में जैसे ही चली 'आदिपुरुष' तभी 'वानर' ने मारी एंट्री, लोग चिल्लाने लगे'जय श्री राम जय श्री राम'

रामायण पर आधारित सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए हर तरीके अपनाए हैं. उनमें से एक तरीका थिएटर के अंदर भगवान हनुमान की एक सीट का रिजर्व रखना भी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
थिएटर में चल रही थी 'आदिपुरुष' तभी पहुंच गए 'हनुमान'
नई दिल्ली:

रामायण पर आधारित सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए हर तरीके अपनाए हैं. उनमें से एक तरीका थिएटर के अंदर भगवान हनुमान की एक सीट का रिजर्व रखना भी है. कई थिएटर्स के अंदर हनुमान की रिजर्व सीट रखी गई है. लेकिन एक थिएटर के अंदर सच में हनुमान आ गए. उसके बाद जो हुआ देख आप भी हैरान हो जाएंगे.  

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Javed Akhtar पर सियासी जंग! जावेद अख्तर पर दीदी का बैन? | Mamta Banarjee | Shubhankar Mishra