थिएटर में चल रही थी 'आदिपुरुष' तभी पहुंच गए 'हनुमान'
नई दिल्ली:
रामायण पर आधारित सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए हर तरीके अपनाए हैं. उनमें से एक तरीका थिएटर के अंदर भगवान हनुमान की एक सीट का रिजर्व रखना भी है. कई थिएटर्स के अंदर हनुमान की रिजर्व सीट रखी गई है. लेकिन एक थिएटर के अंदर सच में हनुमान आ गए. उसके बाद जो हुआ देख आप भी हैरान हो जाएंगे.
आदिपुरुष का मूवी रिव्यू
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS