सिंगर हार्डी संधु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक सुंदर सी लड़की वायलिन बजा रही है. वह उनके और पलक तिवारी के गाने बिजली बिलजी पर प्ले कर रही है. वह लड़की पूरी मस्ती में इस गाने को इंज्वॉय करते हुए वायलिन बजा रही है. राह चलते लोग उसे मस्ती के साथ वायलिन प्ले करते हुए देख कर खड़े हैं. एक छोटा सा बच्चा आकर उसे पैसे दे रहा है. यह वीडियो किसी विदेशी लोकेशन की है. वीडियो शेयर करते हुए हार्डी ने लिखा है, यह बेहद सुंदर है. मुझे खुशी है कि बिजली बिजली को दुनिया के कोने कोने से प्यार मिल रहा है.
हार्डी और पलक के गाने को देश ही नहीं दुनिया भर में पसंद किया गया. लोगों ने इस पर अपने अपने अंदाज में डांस वीडियो बनाकर शेयर किया. पार्टी फंक्शन और शादियों में यह गाना खूब बजा. आम आदमी से लेकर फिल्म स्टार्स ने भी इस पर डांस मूव्स दिखाए.
इस गाने को अरविंद खारिया ने डायरेक्ट किया है. साथ ही जानी ने इसे लिखा है और बी प्राक ने संगीत दिया है. वहीं हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने इसे अपनी आवाज दी है. यह वीडियो अब तक लाखों व्यूज पार कर चुका है.