अचार की शीशी पर दिलीप कुमार, वैसलीन पर प्रेम चोपड़ा की फोटो, 90s के ये 18 ऐड देख याद आ जाएंगे पुराने दिन

फिल्मी सितारों की मर्जी से ही किसी भी प्रोडक्ट के साथ उनकी फोटो छपा करती थी. पर बहुत बार ऐसा भी होता था कि कुछ लोकल कंपनीज बिना उनकी इजाजत के ही उनकी फोटो छाप दिया करते थे. जिसकी वजह से कुछ एड काफी मजेदार बन जाया करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अचार की शीशी पर दिलीप कुमार, वैसलीन पर प्रेम चोपड़ा, ऐसे थे विंटेज एड्स
नई दिल्ली:

किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन करना हो तो बॉलीवुड हीरो हीरोइन हमेशा ही एड मेकर्स या फिर एड देने वाली कंपनी के फेवरेट रहे हैं. अब तो फिल्मी सितारों को लेकर लंबे चौड़े एड बना करते हैं. लेकिन एक जमाना ऐसा भी था जब पॉपुलर फिल्म स्टार्स के सिर्फ फोटो छपना ही काफी हुआ करता था. और प्रोडक्ट लोगों का फेवरेट बन जाता था. वैसे तो फिल्मी सितारों की मर्जी से ही किसी भी प्रोडक्ट के साथ उनकी फोटो छपा करती थी. पर बहुत बार ऐसा भी होता था कि कुछ लोकल कंपनीज बिना उनकी इजाजत के ही उनकी फोटो छाप दिया करते थे. जिसकी वजह से कुछ एड काफी मजेदार बन जाया करते थे.

वायरल हुए विंटेज एड

इंस्टाग्राम पर बॉम्बे डायरीज विंटेज नाम के हैंडल ने करीब 18 पोस्टर्स शेयर किए हैं. जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कई  साल पुराने पोस्टर्स होंगे. जिसमें हीरो हीरोइन भी साफ दिख रहे हैं. सबका फेवरेट बिस्किट ग्लूकोज डी उस जमाने में गब्बर की पसंद के पोस्टर के साथ दिख रहा है. अचार के जार पर आप दिलीप कुमार की तस्वीर देख सकते हैं. बॉम्बे डाइंग के दो अलग अलग पोस्टर हैं जिसमें अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर दिख रही हैं. लक्स के एड में हेमा मालिनी का चेहरा है. एक टूथपेस्ट के एड में अशोक कुमार दिख रहे हैं. वैसलीन के एड में प्रेम चोपड़ा की तस्वीर है.

Advertisement

चेतक छाप साबुन पर धर्मेंद्र हेमा

दो अलग अलग एड ऐसे हैं जिसमें जैकी श्रॉफ अलग अलग स्टाइल में दिख रहे हैं. ब्रिल क्रीम के विज्ञापन में किशोर कुमार की हंसती हुई फोटो लगी है. एक पोस्टर्स मे आपको सलमान खान और संगीता बिजलानी दिख जाएंगे. और एक में बेहद यंग सुष्मिता सेन नजर आएंगी. राजेश खन्ना भी अपने रॉयल एटिट्यूड के साथ एक एड में नजर आएंगे. और एक में जूही चावला भी दिखेंगी. सबसे मजेदार है चेतक छाप साबुन और शक्ति डिटर्जेंट का एड, जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फोटो यूज की गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, Putin और Zelenskyy से कह दी बड़ी बात | NDTV India