सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र के कई हमशक्ल देखे होंगे. आमतौर पर लोग स्टार्स की नकल करते हैं और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही रहते हैं लेकिन फिलहाल हम जिस शख्सियत का वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उनमें धरम पाजी की झलक तो दिखती है. आप पढ़कर मानें या ना मानें लेकिन जब आप इन्हें देखेंगे तो समझ जाएंगे कि हम झूठ नहीं बोल रहे. इनकी स्माइल और बॉडी स्ट्रक्चर धर्मेंद्र के जवानी के दिनों की याद दिला देता है. धरम पाजी अगर खुद इन्हें एक बार देख लेंगे तो हमारी बात से इंकार नहीं कर पाएंगे.
इस बार पाजी के डुप्लिकेट यानी की जूनियर धर्मेंद्र जी ने 1966 में आई फिल्म 'आए दिन बहार के' के गाने 'कली जब तलक फूल बनकर खिले' पर परफॉर्म किया. पाखी इकबाल यानी कि जूनियर पाजी एक चारपाई पर बैठे नजर आ रहे हैं और आराम से फर्माते हुए इस अंदाज में लिपसिंक करते हैं कि आप देखकर उन्हें इग्नोर नहीं कर पाएंगे. क्योंकि कई लोग तो जबरदस्ती की एक्टिंग करते हैं वहीं ये तो लुक में हल्की फुल्की झलक दे ही देते हैं. अगर कमेंट सेक्शन की भी बात करें तो यहां भी लोग इनपर खूब प्यार लुटाते हैं. तो आप कह सकते हैं कि इन्हें सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जाता है. भई धरम पाजी की तरह थोड़ा बहुत भी दिखना कोई छोटी बात नहीं.
कौन हैं पाखी इकबाल ?
पाखी इकबाल के सोशल मीडिया अकाउंट को अगर देखें तो वो सोशल मीडिया पर ज्यादातर अपने वीडियो शेयर करते रहे हैं. इंस्टाग्राम की अगर बात करें तो वो अब तक 506 पोस्ट कर चुके हैं और उनके इंस्टा पर 57.3 K फॉलोअर्स हैं.