83 वर्ल्ड कप से जुड़ी हर किसी की अपनी कहानी है, राजकुमार हिरानी ने ऐतिहासिक जीत से जुड़ी अपनी यादें साझा की

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से #thisis83 इस हैशटैग से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी 1983 के वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जल्द रिलीज होगी 83
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' जल्द ही रिलीज होने जा रही है. 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर बनी इस फिल्म का सिने प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के कुछ टीजर और झलक रिलीज हो चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इस बीच रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से #thisis83 हैशटैग से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी 1983 के वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं. 

83 वर्ल्ड कप से जुड़ी हर किसी की है अपनी कहानी

रणवीर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है- Everyone has their own 83 story!. सही भी है 1983 में भारत का वर्ल्ड कप जीतना एक ऐसी ही घटना थी, भारत की ऐतिहासिक जीत को लेकर उस वक्त मौजूद हर शख्स की अपनी एक कहानी है. वीडियो में राजकुमार हिरानी उन्हीं खुशनुमा यादों को शेयर कर रहे हैं. वे कहते हैं कि उन दिनों के वे अपने होमटाउन नागपुर में थे. हम सब मैच देख रहे थे और भारत की जीत एक बेहद अविस्मरणीय क्षण था. वे याद करते हैं कि कैसे वे आधी रात को सड़कों पर निकल पड़े थे. कमोबेश पूरे देश का यही हाल था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी तरह और भी हस्तियों के 83 विश्वकप से जुड़ी यादों के वीडियो साझा किए जाएंगे.

Advertisement

कपिल देव के अंदाज के रणवीर ने किया है हूबहू  कॉपी

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर कपिल देव के किरदार में नज़र आ रहे हैं. टीजर देखकर लगता है कि रणवीर ने कपिल के लुक और उनके बोलने के अंदाज को हूबहू कॉपी किया है. यही नहीं कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में दीपिका के लुक की भी काफी तारीफ की जा रही है. फिल्म का गाना लहरा दो भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. ऐसे में फिल्म प्रेमियों के साथ क्रिकेट प्रेमी भी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
30 Years In Prison For Murder: New DNA Evidence से साबित हुआ Innocent | Hawaii Shocking Story | USA
Topics mentioned in this article