83 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर की फिल्म का कमजोर प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़

83 Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की फिल्म '83' को लेकर जिस तरह की उम्मीद का जा रही थी, फिल्म को उस तरह की ओपनिंग नहीं लग सकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
83 ने दो दिन में कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह की फिल्म '83' को लेकर जिस तरह की उम्मीद का जा रही थी, फिल्म को उस तरह की ओपनिंग नहीं लग सकी है. फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत को लेकर बनाई गई है. लेकिन 83 दो दिन (83 Box Office Collection Day 2) में लगभग 29 करोड़ रुपये ही कमा सकी है. इस तरह फिल्म बम्पर ओपनिंग हासिल करने में नाकाम रही है. फिल्म का बजट लगभग 270 करोड़ रुपये बताया जाता है, इस तरह 83 को बॉक्स ऑफिस (83 Box Office Collection) पर खूब मशक्कत करनी होगी. 

तरण आदर्श ने 83 के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है, '83 दूसरे दिन संघर्ष करती नजर आ रही है. 34.10 फीसदी की ग्रोथ है, लेकिन बड़ी छलांग नहीं लगा पाई. प्रीमियम मल्टीप्लेक्सेस फिल्म को बचा रहे हैं. क्रिसमस हॉलिडे के बावजूद फिल्म का अच्छा प्रदर्शन हीं. उम्मीद से कम ही रहा. शुक्रवार को 12.64 करोड़ रुपये और शनिवार को 16.95 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म ने भारत में दो दिन में 29.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.'

तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, '83 का विदेश में कारोबार, कई जगहों पर फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई. गुरुवार को फिल्म ने 1.57 मिलियन डॉलर कमाए. दूसरे दिन 1.01 मिलियन डॉलर कमाए. इस तरह फिल्म ने दो दिन में 2.58 मिलियन कमाए. इस तरह दो दिन में 19.39 करोड़ रुपये कमाए.' 

नेशनल अवार्ड मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी: रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: देश ही नहीं विदेश में भी छठ पूजा की रौनक | NDTV India | Bihar