78th Independence Day: देशभक्ति के रंग में रंगे फिल्मी सितारे, फैंस को यूं दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. किसने क्या कहा, चलिए देखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को यूं दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
नई दिल्ली:

आज भारतवासी 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. बड़े ही उत्साह और जोश के साथ लोग इस दिन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. अल्लू अर्जुन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, मोहनलाल, अनुपम खेर, सनी देओल और संजय दत्त समेत तमाम सितारों ने देशभक्ति संदेश साझा करते हुए स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि दी. किसने क्या कहा, चलिए देखते हैं.

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तिरंगे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "स्वतंत्रता, गौरव और प्रगति का जश्न मना रहा हूं…हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारे दिल गर्व से ऊंचे रहें. हमारी आजादी को सलाम, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद".

वहीं सनी देओल ने भारत का झंडा थामे एक मुस्कुराते हुए बच्चे की फोटो शेयर कर लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, अपनी मातृभूमि से प्यार करें. उन लोगों को याद करें, जिन्होंने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. एक अच्छे इंसान बनें, एक अच्छे भारतीय बनें".

टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे हाथ में तिरंगा लेकर कुछ जबरदस्त मूव्स करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: सायरा बानो को 15 अगस्त पर याद आए दिलीप कुमार, बोलीं- वो सच्चे देशभक्त थे

अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं…हमारी आज की आजादी के लिए, हमारा कल कितने जाने-पहचाने और कितने अजनबियों का बलिदान है. उन्हें याद रखना बहुत जरूरी है. जय हिंद…जय भारत! #स्वतंत्रतादिवस की शुभकामनाएं".

अनुपम खेर 

Advertisement

जैकी श्रॉफ 

कंगना रनौत 

 

 

Featured Video Of The Day
Noida Techie Car Recovered: 3 Days बाद निकली Grand Vitara, Open Sunroof और Dashcam खोलेगा खूनी राज?