72 Hoorain Box Office Collection Day 5: 72 हूरें ने कमाए सिर्फ इतने करोड़
नई दिल्ली:
72 Hoorain Box Office Collection Day 5: सत्यप्रेम की कथा और कैरी ऑन जट्टा 3 के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच इस हफ्ते दो क्राइम थ्रिलर फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसकी चर्चा फिल्म के कलेक्शन और कहानी के चलते जोरों पर हो रही है. दरअसल, विद्या बालन की फिल्म नीयत जहां लगातार कमाई कर रही है तो वहीं पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर के चलते विवादों में रही 72 हूरें बॉक्स ऑफिस पर फुस होती दिख रही है.
रिलीज के पांच दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो पहले दिन 0.35 करोड़, दूसरे दिन 0.45 करोड़, तीसरे दिन 0.45 करोड़, चौथे दिन 0.17 करोड़ और पांचवे दिन 0.18 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म का पांच दिनों में कलेक्शन केवल 1.6 करोड़ हुआ है, जो कि बेहद कम है.
Featured Video Of The Day
Mumbai Girl Falls From 12th Floor: चीखती रह गई मां और देखते ही देखते खिड़की से गिर गई बच्ची | CCTV