सलमान खान हुए जिस क्रिकेट मैच में शामिल, वहां 70 वर्षीय एक्टर ने ले लिया विकेट, वीडियो शेयर कर जताई खुशी 

टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के लिए मुंबई में एक सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें सलमान खान, अनुपम खेर और सुनील शेट्टी जैसे सितारे शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान समेत क्रिकेट के मैदान पर पहुंचे बॉलीवुड सितारे
नई दिल्ली:

Salman Khan And Other Celebs Played Cricket: भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के लिए मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में राजनेताओं और अभिनेताओं के बीच एक टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया, जिसमें अर्जुन कपूर, सलमान खान, सोहेल खान, सुनील शेट्टी जैसे सितारे शामिल हुए. इसी मैच से 70 वर्षीय अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विकेट लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसकी खुशी उन्होंने कैप्शन में जाहिर की. 

क्रिकेट मैच का एक वीडियो अनुपम खेर  ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह मैदान में बॉलिंग करवाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने एक विकेट लिया. भारत में #तपेदिक (टीबी) के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए नेता बनाम अभिनेता के बीच एक दोस्ताना #क्रिकेट मैच खेला! इस महत्वपूर्ण कारण का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए दोनों टीमों के आयोजकों और खिलाड़ियों, प्रिय #अनुरागठाकुर और #सुनीलशेट्टी का धन्यवाद! वैसे यह एक ऑफ स्पिन थी, जिस पर बल्लेबाज चौका मारना चाहता था लेकिन कैच हो गया!. अपनी प्रतिभा का एक और पहलू दिखा रहा हूं! जय हो! 

Advertisement

इस मैच में सलमान खान भी पहुंचे थे, जिनका फ्रैश लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है. कुछ तस्वीरों में वह सुनील शेट्टी के साथ पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह मैच अनुराग ठाकुर की अगुआई वाली लीडर्स इलेवन और सुनील शेट्टी की कप्तानी वाली एक्टर्स इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान खान, सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत और पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे भी शाम‍िल थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में सूर्यदेव नाम के एक शख़्स ने एक ही समय में दो लड़कियों (लाल देवी और झलकारी देवी) से शादी कर डाली!