64 साल का ये एक्टर एक दिन की शूटिंग के ले रहा है ढाई करोड़, जानें कितने दिन करेगा काम और कौन सी है फिल्म

इस एक्टर की उम्र 64 साल है और इसे एक्शन स्टार के तौर पर पहचाना जाता है. अब खबर आ रही है कि ये अपनी अगली फिल्म के लिए हर दिन की शूटिंग ढाई करो़ड़ करोड़ रुपये लेगा. पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
64 साल के इस एक्टर की फीस ने उड़ाए होश
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर 2 एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का केंद्र है टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नंदमूरी बालकृष्ण, जिन्हें इस फिल्म में कैमियो रोल के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि दी गई है. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और फैंस के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है. जेलर 2 में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, और फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं, जबकि संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है. वैसे भी नंदमूरी अपनी फिल्मों अखंडा और डाकू महाराज के लिए पहचाना जाता है.

जेलर 2 में नंदमूरी बालकृष्ण की एंट्री और 50 करोड़ की फीस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के अनुसार, बालकृष्ण ने जेलर 2 के लिए 50 करोड़ रुपये की मोटी रकम मांगी थी, और फिल्म की टीम ने इस डील को स्वीकार कर लिया है. पोस्ट में यह भी बताया गया कि बालकृष्ण इस फिल्म के लिए 20 दिनों का समय देंगे. इस तरह नंदमूरी एक दिन की शूटिंग के लिए ढाई करोड़ रुपये लेंगे. 

Advertisement

जेलर 2 को लेकर फैंस के रिएक्शन

इस खबर के बाद एक्स पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं. कुछ फैंस ने इसे सदी का मजाक करार दिया, तो कुछ ने सवाल उठाया कि क्या बालकृष्ण जैसे अभिनेता को तमिल दर्शकों ने कभी मास अपील वाले स्टार के रूप में देखा है. वहीं एक कमेंट आया है कि 50 करोड़ एक कैमियो के लिए? उनकी स्ट्रेट फिल्म की फीस भी इतनी ही होगी. वहीं एक ने इस डील की तुलना मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल से करते हुए सवाल उठाया कि अगर बालकृष्ण को इतनी राशि मिल रही है, तो मोहनलाल की फीस क्या होगी. 

Advertisement

जेलर की सफलता और सीक्वल से उम्मीदें

जेलर (2023) ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और इसे रजनीकांत, नेल्सन और अनिरुद्ध की तिकड़ी ने ब्लॉकबस्टर बना दिया था। इस सफलता के बाद, जेलर 2 की घोषणा ने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है, और इसका दूसरा शेड्यूल अप्रैल में केरल के अट्टापडी में हुआ. इस बीच, रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन और योगी बाबू अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Ceasefire को तैयार हुए भारत-पाकिस्तान, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी