Tom Cruise and Ana De Armas: 62 साल के एक्शन हीरो 36 साल की इस हीरोइन को कर रहे डेट! फोटो आई सामने तो हैरान रह गए फैन्स

62 साल के इस सुपरस्टार की 36 साल की एक्ट्रेस के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटो के आते ही इनके डेटिंग के रूमर्स तेज हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tom Cruise and Ana De Armas: 62 के हीरो और 36 की हीरोइन के डेटिंग रूमर्स
नई दिल्ली:

हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर टॉम क्रूज और हॉलीवुड एक्ट्रेस एन डी अरमास (Tom Cruise Ana De Armas Dating) की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि दोनों करीबियां हैं. हाल ही में दोनों को लंदन में एक बार फिर साथ देखा गया, जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें फिर से तेज हो गई हैं. पहली भी जब टॉम क्रूज और एन डी अरमास को एक साथ देखा गया था, तो फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हो गई थीं. इन लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर उनकी करीबियों को सुर्खियों में ला दिया है.

टॉम क्रूज अपनी फिल्मों जैसे ‘मिशन इम्पॉसिबल' और ‘टॉप गन' के लिए मशहूर हैं तो वहीं एन डी अरमास को ‘नो टाइम टू डाई' और ‘ब्लेड रनर 2049' जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है, दोनों को को लंदन की सड़कों पर एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों की केमिस्ट्री और हंसी-मजाक करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि वे किसी खास प्रोजेक्ट या निजी मुलाकात के लिए वहां मौजूद थे.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों के बीच रोमांस की चर्चा हुई हो. पहले भी कई मौकों पर उनकी नजदीकियों की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा. सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह एक नई फिल्म की शूटिंग का हिस्सा हो सकता है, तो कुछ इसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़ रहे हैं. बता दें कि टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल द फाइन रेकॉनिंग इस साल 23 मई को रिलीज होगी. एन डी अरमास की फ्रॉम द वर्ल्ड ऑप जॉन विक: बैलरिना फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. दोनों ही फिल्में एक्शन से भरपूर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: पहले विवादित बयान, अब Karni Sena को Ramji Lal Suman की खुली चेतावनी
Topics mentioned in this article