कपूर खानदान की होली से लेकर शोले के गब्बर की फैमिली तक, इंडियन सिनेमा के दिग्गजों की पांच या दस नहीं 60 अनदेखी तस्वीरें

इंडियन सिनेमा की एक या दो नहीं बल्कि 60 ऐसी तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आपको कपूर फैमिली की होली से लेकर शोले फिल्म और उनके किरदारों से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें देखने को मिलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंडियन सिनेमा के दिग्गजों की देखें 60 तस्वीरें
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों के शौकीन सिर्फ फिल्म देखना ही पसंद नहीं करते बल्कि अपने पसंदीदा सितारों की अनदेखी तस्वीरें देखना भी उन्हें पसंद होता है. अब तो डिजिटल युग है. जब हर हाथ में कैमरा है. जहां कोई सितारा दिखा उसके साथ एक सेल्फी लेकर उस पल को यादगार बनाया जा सकता है. लेकिन एक दौर ऐसा था जब उनकी तस्वीरें देख पाना तो दूर ‘बिहाइंड द सीन्स' की झलक भी देखने को नहीं मिलती थी. न ही सोशल मीडिया जैसी कोई चीज मौजूद थी जिस पर सितारों की पोस्ट देख उनकी फैमिली को जाना जा सकता था. गुजरते दौर की ऐसी ही चंद अनदेखी और दुर्लभ तस्वीरें आपने मिस की हों तो अब आप उन्हें देख सकते हैं.

पुराने सितारों की अनदेखी झलक

सोशल मीडिया पर चंद रेयर तस्वीरों का वीडियो वायरल है. इस वीडियो में दस या पंद्रह नहीं पुराने सितारों और कुछ नए स्टार्स की 60 रेयर पिक्स शामिल हैं. जिनमें से कुछ यकीनन आपको हैरान करेंगे. 60 के दशक की खूबसूरत हीरोइन्स की जुगलबंदी की बात हो. या, फिल्म का गेटअप लेने के बाद आपस में फुर्सत में बतियाते सितारे हों या फिर फिल्मी दुनिया से अलग आपस में मिलने जुलने का मौका हो. ऐसी हर तस्वीर आप इस वीडियो में देख सकते हैं. उस दौर में रणधीर कपूर अपनी नन्हीं बिटिया करिश्मा कपूर के साथ कैसे नजर आते थे. विनोद खन्ना अपने दोनों बच्चों के साथ फुर्सत के पल कैसे बिताते थे. ये सारी झलकियां इस वीडियो को खास बनाती हैं.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 को Sanjay Raut ने बताया फर्जी, कही ये बात | Breaking News | Syed Suhail