साल 2021 में एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में 60 से पार एक एक्टर था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि कई फिल्मों को पीछे छोड़ डाला. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब 64 साल की उम्र में यह एक्टर इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहा है. फिल्म का नाम अखंडा है जबकि फिल्म के एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण है. अगले साल तेलुगू सुपरस्टार बालकृष्ण की एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम' भी देश भर में रिलीज होगी.
अभिनेता बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु ने इसकी शूटिंग एक जबरदस्त एक्शन सीन के साथ शुरू कर दी है. एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2' में पहली फिल्म के मुकाबले ज्यादा धमाकेदार एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा. सुपरस्टार बालकृष्ण इसमें अपने एक्शन को एक स्तर और ऊपर लेकर जाएंगे. इसके लिए निर्देशक बोयापति श्रीनु हर संभव कोशिश करेंगे. फिल्म में एक्शन की जिम्मेदारी स्टंट मास्टर राम-लक्ष्मण संभाल रहे हैं. एक कमाल के फाइट सीक्वेंस के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की गई. फिल्म ‘अखंड 2' की शूटिंग हैदराबाद के आरएफसी में हो रही है.
फिल्म ‘अखंडा 2' को 14 रील्स प्लस बैनर तले राम अचंता और गोपीचंद अचंता निर्मित कर रहे हैं. साथ ही फिल्म को एम तेजस्विनी नंदमुरी भी प्रस्तुत कर रही हैं. इस फिल्म के साथ टैलेंटेड टेक्नीशियन की टीम भी शामिल है, जिसमें म्यूजिक एस थमन, कोरियोग्राफी सी रामप्रसाद, आर्ट डायरेक्टर एएस प्रकाश जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म को 25 सितंबर 2025 को दशहरा के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा. दशहरे के दिन छुट्टी होगी तो फिल्म को इस बात का फायदा जरूर होगा.
‘अखंडा 2' से पहले भी अभिनेता बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु साथ में काम कर चुके हैं. दोनों ने साथ में मिलकर बेहतरीन और हिट फिल्में दी हैं. ‘अखंड 2' साथ में इनकी चौथी फिल्म है. बोयापति ने हमेशा ही अपनी फिल्मों में बालकृष्ण को अलग ही अंदाज में पेश किया है, आने वाली फिल्म में भी वह ऐसा ही करेंगे. फिल्म ‘अखंड 2' में बालकृष्ण के अलावा कई और नामी कलाकार भी शामिल हैं. अखंडा 2 पूरे भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है, जो बालकृष्ण और बोयापति श्रीनु दोनों के लिए पैन इंडिया स्तर पर पहली फिल्म होगी.
60 करोड़ का बजट और 150 करोड़ की कमाई, 64 साल की उम्र में अब ये एक्टर ला रहा है इस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल
साल 2021 में एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में 60 से पार एक एक्टर था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि कई फिल्मों को पीछे छोड़ डाला. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ का पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?
Topics mentioned in this article