55 की हेमा मालिनी और 61 के अमिताभ बच्चन की 21 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म, 10 करोड़ की फिल्म कमा ले गई थी 43 करोड़

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 'नसीब' और 'सत्ते पे सत्ता' जैसी शानदार फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
61 के अमिताभ बच्चन और 55 की हेमा मालिनी की 21 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 'नसीब' और 'सत्ते पे सत्ता' जैसी शानदार फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस जोड़ी ने न सिर्फ अपने शुरुआती दौर में कमाल किया, बल्कि बाद के सालों में भी जब ये दोबारा साथ आए, तो दर्शकों ने इन्हें उतना ही प्यार दिया. उनकी एक फिल्म में सलमान खान जैसे बड़े स्टार भी थे, लेकिन अमिताभ और हेमा की जोड़ी ने अपनी शानदार एक्टिंग से सारी लाइमलाइट बटोर ली. नतीजा? उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही और बॉक्स ऑफिस पर इसने जबरदस्त कमाई की.

'बागबान' थी वो सुपरहिट फिल्म 
ये फिल्म थी 'बागबान', जो 22 साल पहले यानी 2003 में रिलीज हुई थी. उस वक्त अमिताभ बच्चन 61 साल के थे और हेमा मालिनी 55 साल की. इस फिल्म में दोनों ने एक उम्रदराज पति-पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म में सलमान खान भी अहम रोल में थे, लेकिन अमिताभ और हेमा की जोड़ी ने अपनी शानदार केमिस्ट्री और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की कमाई की और सुपरहिट साबित हुई.

क्या थी फिल्म की कहानी?  
'बागबान' की कहानी एक बुजुर्ग दंपति के इर्द-गिर्द घूमती है. इस कहानी में एक पिता रिटायरमेंट के बाद अपने बेटों से उम्मीद रखता है कि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखेंगे. लेकिन बेटे, जो अच्छा-खासा कमा रहे होते हैं, अपने माता-पिता को साथ रखने में आनाकानी करते हैं. नतीजतन, एक बेटा अपने पिता को अपने साथ ले जाता है और दूसरा बेटा मां को. इस उम्र में माता-पिता एक-दूसरे से अलग होने की इस दूरी को बर्दाश्त नहीं कर पाते और अपने घर लौट आते हैं. ऐसे में उनका सहारा बनता है उनका सौतेला बेटा, जिसका किरदार सलमान खान ने निभाया था. उनकी पत्नी के रोल में थीं महिमा चौधरी. इस फिल्म ने बुजुर्ग माता-पिता की भावनाओं और उनके संघर्ष को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. ये फिल्म न सिर्फ एक पारिवारिक ड्रामा थी, बल्कि इसने समाज के सामने एक अहम मुद्दा भी उठाया, जिसके चलते इसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार और तारीफ मिली.

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: क्या इतिहास रच पाएंगे Abhishek Sharma? | Virat Kohli | Kapil Dev | Afridi
Topics mentioned in this article