201 मिनट की है ये 500 करोड़ की फिल्म, देखने के लिए ताबड़तोड़ हो रही बुकिंग, क्या तैयार हैं आप

अमेरिका में पुष्पा 2 का शानदार एडवांस बुकिंग मिल रही है. अब इस फिल्म का रन टाइम सामने आ गया है. यानी सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 कितनी देर की होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
500 करोड़ की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में लगेंगे 201 मिनट
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Runtime: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. इतना ही नहीं पुष्पा 2 का इंतजार भारत के साथ-साथ विदेश में भी किया जा रहा है. यह बात अल्लू अर्जुन की फिल्म की एडवांस बुकिंग से भी साबित हो गई है. अमेरिका में पुष्पा 2 का शानदार एडवांस बुकिंग मिल रही है. अब इस फिल्म का रन टाइम सामने आ गया है. यानी सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 कितनी देर की होगी. 

यह बात जानकर हर कोई हैरान होगा कि पुष्पा 2 का रन टाइम पिछले साल आई रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल जितना है. एनिमल पिछले साल 3 घंटे 21 मिनट के साथ सबसे लंबी फिल्म थी. अब पुष्पा 2 भी इस साल की लंबी फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन की फिल्म भी 3 घंटे 21 मिनट (201 मिनट) की है. खबरों की मानें तो पुष्पा 2 का पहला भाग 1 घंटा 40 मिनट का है, जबकि दूसरा भाग 1 घंटा 41 मिनट का है.

इतना ही नहीं एनिमल भी पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी और पुष्पा 2 भी दिसंबर में रिलीज हो रही है. आपको बता दें कि  पुष्पा 2 द रूप दुनियाभर में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है. फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. अमेरिका में  प्रीमियर एडवांस सेल है डॉलर 1383934, लोकेशन 900, शोज 3420 और टिकट बिके 50008. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर एडवांस सेल में डॉलर 1458 मिलियन की कमाई हो चुकी है. 50 हजार टिकट बिक चुके हैं. ये क्रेज तब देखा जा रहा है जब फिल्म के रिलीज होने में दस दिन का समय बाकी है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Modi-Putin मिले, दुश्मन क्यों जले? | Russia Ukraine War