Exclusive: अगर बॉलीवुड में बनती पुष्पा तो ये एक्टर होता पुष्पराज, दे चुका है 500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म

क्या होता अगर पुष्पा 2 बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनती ? और इसका हीरो कौन बॉलीवुड सितारा होता है ? इस बात का जवाब फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगर बॉलीवुड में बनती पुष्पा तो ये एक्टर करता अल्लू अर्जुन
नई दिल्ली:

पुष्पा 2: द रूल की चर्चा हर ओर है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. पुष्पा 2 को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने कमाई में अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. लेकिन क्या होता अगर पुष्पा 2 बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनती ? और इसका हीरो कौन बॉलीवुड सितारा होता है ? इस बात का जवाब फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने दिया है.

श्रीकांत विसा ने हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर पुष्पा बॉलीवुड में बनती तो उनके हिसाब से वह किस एक्टर को लेते. इस पर श्रीकांत विसा ने मजेदार अंदाज में कहा कि अगर वह बॉलीवुड में पुष्पा बनाते तो इस फिल्म के लिए वह रणवीर सिंह को पुष्पाराज के रोल में देखते हैं. रणवीर सिंह आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के आठ कलाकार और थे.

रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की सीक्वल साल 2021 में आया था और ये सिर्फ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पहली फिल्म, पुष्पा: द राइज़ ने दर्शकों को अल्लू अर्जुन की तरफ से निभाए गए पुष्पा के निडर और उग्र किरदार से परिचय कराया थी. अब पुष्पा 2: द रूल में कहानी की नई ऊंचाई देखने को मिलेगी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे