50 Years Of Pakeezah: 14 साल में बनी थी मीना कुमारी की फिल्म, क्या आपने देखा है प्रीमियर का यह रेयर वीडियो

50 Years Of Pakeezah: पाकीजा को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. 4 फरवरी 1972 में रिलीज हुई कमाल अमरोही की इस फिल्म में राजकुमार और मीना कुमारी लीड रोल में थे. 50 साल पूरे होने पर फिल्म की प्रीमियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
50 Years Of Pakeezah: देखें पाकीजा के प्रीमियर का रेयर वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री मीना कुमारी ने अपने शानदार अभिनय और अलग अंदाज के बल पर हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया, उन्हें ट्रेजेडी क्वीन कहा जाने लगा. मीना कुमारी (Meena Kumari) की आखिरी फिल्म पाकीजा (Pakeezah) उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. 4 फरवरी 1972 में रिलीज हुई कमाल अमरोही की इस फिल्म में राजकुमार और मीना कुमारी लीड रोल में थे. 50 साल (50 Years of Pakeezah) पूरे होने पर फिल्म की प्रीमियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ट्विटर पर शेयर हुए पाकीजा फिल्म के प्रीमियर के एक रेयर वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म के कलाकार शो के लिए आते दिख रहे है. वीडियो में राजकुमार और मीना कुमारी भी नजर आ रहे हैं, इसके अलावा फरीदा जलाल और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार भी हैं. इस फिल्म को बनने में 14 सालों का समय लग गया था. फिल्म के प्रीमियर का ये वीडियो बता रहा है कि इसे लेकर इससे जुड़े कलाकार और अन्य लोग कितने उत्साहित थे. 

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर कमाल अमरोही इस फिल्म को बेहद भव्य बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने फिल्म के सेट पर वैसे ही फव्वारे लगाए थे जैसे ताजमहल के सामने हैं. इन्ही फव्वारों के सामने मीना कुमारी का डांस शूट किया गया था. कमाल अमरोही फिल्म के हर सीन को बिल्कुल परफेक्ट और यादगार बनाना चाहते थे. फिल्म को बनने में 14 साल का समय लगा, इस बीच मीना कुमारी बीमार रहने लगी थीं. बीमारी की हालत में वे किसी तरह सेट पर पहुंचती लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होते मीना जैसे सारे दुख दर्द भूल जाती और बस अपने कैरेक्टर में डूब जाया करतीं. उन्होंने अपने अभिनय से पर्दे पर ऐसा कमाल दिखाया कि ‘पाकीजा' अमर हो गईं और मीना कुमारी का ये किरदार भी अमर है.

Advertisement

Looop Lapeta की Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमला करने वाले शख्स का असली नाम क्या है?