50 दिन की शूटिंग, एक्टर की 30 दिन की तैयारी, बीहड़ पहाड़ी इलाका, कुछ यूं शूट होगा कंतारा चैप्टर 1 का महायुद्ध

कंतारा चैप्टर 1 अब तक का सबसे इंटेंस वॉर सीक्वेंस दिखाए जाने का दावा किया जा रहा है. 50 दिन तक ऋषभ शेट्टी शूट इस हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन को शूट करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंतारा चैप्टर 1 में दिखेगा शानदार महायुद्ध का सीन
नई दिल्ली:

कंतारा: चैप्टर 1 जबरदस्त विजुअल ट्रीटमेंट के साथ एक ऐसा वॉर सीन लेकर आ रही है, जो इंडियन सिनेमा में अब तक का सबसे धमाकेदार और भव्य बताया जा रहा है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि फिल्म में एक ऐसा एपिक वॉर सीन होगा, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगा. कंतारा: चैप्टर 1 का जबरदस्त वॉर सीन कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी इलाकों में करीब 45 से 50 दिन तक शूट किया जाएगा. फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी इस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा वक्त और मेहनत झोंक रहे हैं. इस ग्रैंड एक्शन सीन में न सिर्फ इसकी विशालता दिखेगी, बल्कि बारीक डिटेलिंग भी होगी, जो इसे जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाएगी.

कंतारा: चैप्टर 1 से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, 'होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 में अब तक के सबसे भव्य वॉर सीक्वेंस में से एक होगा. ऋषभ शेट्टी इस जबरदस्त सीन को फिल्माने के लिए पूरे 45-50 दिन देने वाले हैं. यह शूट कर्नाटक के पहाड़ी इलाकों में होगा, जिससे दर्शकों को एक भव्य और इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा. टीम ने इस सीक्वेंस को बेहद दूर-दराज के इलाके में शूट किया, जहां बेसिक सुविधाएं भी मुश्किल से थीं. इतना ही नहीं, क्रू मेंबर्स ने वहां करीब एक महीने तक रहकर इस सीक्वेंस को रियलिस्टिक बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी.'

कंतारा: चैप्टर 1 में कर्नाटक के पहाड़ों की दिल छू लेने वाली वादियां इस भव्य युद्ध दृश्य के लिए शानदार बैकड्रॉप साबित होंगी. यह सीन न सिर्फ कहानी में जबरदस्त रोमांच जोड़ेगा, बल्कि किरदारों के लिए हालात को और भी चुनौतीपूर्ण बना देगा, जिससे फिल्म का इमोशनल ग्राफ और ऊंचा होगा. ऋषभ शेट्टी की फिल्म एक्शन, इमोशन और विज़ुअल ग्रांडेउर की एक शानदार मेल होगी, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी. कंतारा: चैप्टर 1 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Love Jihad News: Hindu लड़कियों...लव जिहाद पर बोले Dhirendra Krishna Shastri | Bageshwar Dham
Topics mentioned in this article