मासूम मुस्कान और चुलबुले तेवरों की मल्लिका Saira Banu की तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी कहेंगे- बेमिसाल

सायरा बानो अपनी मासूम मुस्कान और स्क्रीन पर चुलबुले किरदारों के लिए पहचानी जाती रही हैं. उन्होंने जंगली और पड़ोसन जैसी फिल्मों में अपने काम से दिल जीता और पहचान कायम की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सायरा बानो की तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो अपनी मासूम मुस्कान और स्क्रीन पर चुलबुले किरदारों के लिए पहचानी जाती रही हैं. उन्होंने जंगली और पड़ोसन जैसी फिल्मों में अपने काम से दिल जीता और पहचान कायम की. सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को हुआ. सायरा की मां नसीम बानो जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. सायरा का बचपन लंदन में बीता. उन्होंने पढ़ाई भी वहीं की. लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद सायरा बानो भारत आईं तो उन्होंने एक्टिंग का रुख किया और सिल्वरस्क्रीन पर अपना पहचान बनाई.


सायरा ने 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली' से डेब्यू किया. फिल्म काफी सफल रही. 

उनकी फिल्म 'पड़ोसन (1968)' ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इस फिल्म में सुनील दत्त और किशोर कुमार भी थे. 

सायरा बानो की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो दिलीप कुमार के साथ वह ‘गोपी', ‘बैराग' और ‘सगीना' जैसी फिल्मों नजर आईं. 

'झुक गया आसमान', 'पूरब और पश्चिम', 'आई मिलन की बेला', 'ब्लफमास्टर' और 'विक्टोरिया नंबर 203', ‘दीवाना', ‘शागिर्द' ‘चैताली' में भी उन्हें खूब पसंद किया गया.

सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे दिलीप कुमार को इतना पसंद करती थीं कि 12 साल की उम्र में वे चाहती थीं कि उनकी शादी दिलीप साहब से हो जाए. उन्होंने 1966 में 44 साल के दिलीप कुमार से शादी की, तब उनकी उम्र महज 22 साल की थी.

मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी