8 साल में 5 फिल्में, सारी ब्लॉकबस्टर, अब कर रहा दावा - 14 अगस्त को रिलीज होने वाली ये फिल्म कमाएगी 1000 करोड़?

बीते 8 सालों में लोकेश ने कैथी, मास्टर, विक्रम, लियो जैसी  धमाकेदार फिल्में दी हैं और अब उनकी अगली फिल्म भी ब्लॉकबस्टर की रेस में सबसे आगे मानी जा रही है. कुली मूवी को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
14 अगस्त को रिलीज होने वाली कुली फिल्म कमाएगी 1000 करोड़?
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. और इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है. वजह है एक तो थलाइवा रजनीकांत की मौजूदगी, दूसरा लोकेश कनगराज का ट्रैक रिकॉर्ड. बीते 8 सालों में लोकेश ने कैथी, मास्टर, विक्रम, लियो, मानागरम जैसी  धमाकेदार फिल्में दी हैं और अब उनकी अगली फिल्म भी ब्लॉकबस्टर की रेस में सबसे आगे मानी जा रही है. कुली मूवी को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. क्योंकि, इस मूवी के जरिए साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दो सूरमाओं का जलवा एक साथ स्क्रीन पर नजर आएगा. जिसकी कमाई के भी बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं. 

रजनीकांत और लोकेश की पहली जोड़ी

‘कुली' इसलिए भी खास है क्योंकि ये रजनीकांत और लोकेश कनगराज की पहली फिल्म है. फैंस को इस जोड़ी से बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म की कास्ट भी जबरदस्त है. मूवी से नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे बड़े नाम जुड़े हैं. और खबरों की मानें तो आमिर खान भी फिल्म में एक खास कैमियो करते नजर आ सकते हैं. हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना ‘मोनिका' रिलीज हुआ, जिसमें पूजा हेगड़े ने अपने डांस से खूब तारीफें बटोरीं. वहीं मलयालम स्टार सौबिन शाहिर का भी डांस स्टेप सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस गाने को कंपोज किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने.

1000 करोड़ कलेक्शन का दावा?

अब सवाल उठता है कि क्या ‘कुली' 1000 करोड़ कमा पाएगी? इस पर डायरेक्टर लोकेश कनगराज का जवाब बिल्कुल दिल जीतने वाला है. उन्होंने कहा, "मैं नहीं कह सकता कि फिल्म 1000 करोड़ कमाएगी या नहीं, लेकिन मैं एक बात की गारंटी देता हूं. जो भी दर्शक 150 रुपये का टिकट खरीदकर थिएटर आएगा.उसे पूरा पैसा वसूल एंटरटेनमेंट मिलेगा. मैं 150 या 190 रुपये के टिकट के बारे में सोचता हूं, न कि 1000 करोड़ के आंकड़े के बारे में.” इस जवाब से साफ है कि लोकेश भले ही बॉक्स ऑफिस के बड़े आंकड़ों के बारे में न सोचते हों, लेकिन अपने दर्शकों को खुश करना उन्हें अच्छे से आता है. फिल्म के टीजर ने पहले ही लोगों को फिल्म के लिए क्रेजी कर दिया है और अब सभी को 14 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है. अगर सब कुछ सही रहा, तो रजनीकांत की ये फिल्म लोकेश की पांचवीं ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, और 1000 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha Student Harassment Case: आपके बच्चों के लिए कैंपस सच में असुरक्षित है? | Khabron Ki Khabar