हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों को ठुकरा चुके हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स, एक तो कर चुका है ऑस्कर वीनिंग फिल्म मना

बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जिन्होंने हॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. हालांकि हमारे बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अच्छी खासी हॉलीवुड फिल्म्स को रिजेक्ट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार अक्सर ग्लोबल लेवल पर पहचान बनाने के लिए हॉलीवुड फिल्मों का रुख करते हैं. हॉलीवुड में काम करने के बाद उनकी शोहरत कई गुना तक बढ़ जाती है. बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जिन्होंने हॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. हालांकि हमारे बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अच्छी खासी हॉलीवुड फिल्म्स को रिजेक्ट कर दिया. आइए इन स्टार्स के बारे में जानते हैं.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड फिल्म ‘XXX: द जेंडर केज' में विन डीजल के साथ काम किया था. लेकिन जब दीपिका को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइज़ी में एक रोल ऑफर किया गया तो उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया. दीपिका उस समय शाहरुख खान के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग में बिजी थीं.

इरफान खान

इरफान खान ने द अमेजिंग स्पाइडर-मैन, स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ पाई और इन्फर्नो जैसी कई हॉलीवुड की फिल्मों में कमाल का काम किया. हालांकि उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकरा भी दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म ‘इंटरस्टेलर' के लिए पहले इरफान को ही एप्रोच किया गया था, लेकिन उनके रिजेक्ट करने के बाद फिल्म में मैट डेमन को जगह मिली.

गोविंदा

फिल्म रिलीज होने के बाद ये खबर फैली कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार' के लिए जेम्स कैमरून की ओर से एक भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन गोविंदा उस फिल्म का हिस्सा नहीं बने. बता दें कि अवतार न केवल बंपर कमाई करने वाली फिल्म थी बल्कि दुनिया भर में फिल्म ने सराहना पाई.

ऐश्वर्या राय बच्चन

हॉलीवुड फिल्म ‘पिंक पैंथर 2' और ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को हिट फिल्म ‘ट्रॉय' में ब्रैड पिट के साथ एक रोल ऑफर किया गया था, लेकिन ऐश ने इसे ठुकरा दिया. ऐश्वर्या भारी भरकम मेकअप के लिए तैयार नहीं थीं.

शाहरुख खान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में गेम शो होस्ट 'प्रेम कुमार' की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने ये रोल नहीं किया.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनावों का एजेंडा Arvind Kejriwal सेट कर रहे हैं या BJP ? NDTV Election Cafe