फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं मधुबाला, ये 5 तस्वीरें देती हैं गवाही

मधुबाला जैसी खूबसूरत आज की डेट में न कोई हीरोइन थी, न है और न आएगी. मधुबाला की ये 5 तस्वीरें देखकर आप भी यही कहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं मधुबाला
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में खूबसूरती की बात हो तो 50 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मधुबाला का नाम जरूर आएगा. वैलेंटाइन डे के खास दिन जन्मीं मधुबाला के बेपरवाह हुस्न के आगे सब कुछ फीका लगता था. फिल्मों में इस खूबसूरत अदाकारा का निभाया हर किरदार आज भी याद किया जाता है. मधुबाला का नाम 'ट्रेजडी क्वीन' भी रख दिया गया था, क्योंकि कई फिल्मों के आखिर में उनकी मौत दिखाई गई थी. वहीं मधुबाला का असल जीवन भी किसी फिल्म से कम नहीं रहा. कम उम्र में ही दिल की बीमारी से दुनिया छोड़ गईं मधुबाला अपने छोटे से जीवन में फिल्मों की एक लंबी पारी खेल गईं. उनकी खूबसूरती और स्टाइल के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है.

बहुत ही कम उम्र में उन्होंने फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाना शुरू कर दिया था. सबसे खास बात है कि महज 14 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग के जरिए एक परिपक्व लड़की का किरदार निभाने वालीं मधुबाला का अभिनय लाजवाब था. तो चलिए आज मधुबाला के जन्मदिन पर उनकी कुछ न भुला पाने वाले किरदारों और यादगार तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

Advertisement


इस तस्वीर में लाल रंग की साड़ी में डायमंड के गहनों से सजी मधुबाला किसी अप्सरा सी नजर आ रही हैं. माथे पर बिंदी और बालों को बांधे ये सदाबहार अभिनेत्री खूबसूरती की मिसाल कायम कर गईं. भारतीय पारंपरिक परिधान में मधुबाला का हुश्न कहर ढाता था.

Advertisement

Advertisement

फिल्म हावड़ा ब्रिज में उनका स्टाइलिश किरदार हर किसी के जेहन में ताजा है, जिसमें वे वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं थी. उन्हें वेस्टर्न पहनावे में देखना आंखों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता था.

Advertisement

मधुबाला का फैशन सेंस सच में बिल्कुल कमाल था. फिल्म मुगल ए आजम में माथे पर बड़ा सा मोतियों का लटकन वाला मांग टीका और बड़ी सी नथ आज भी फॉलो की जाती है. इस फिल्म में लोग मधुबाला के अभिनय के साथ ही उनकी खूबसूरती के भी कायल हो गए थे. दर्शकों को ये यकीन हो गया था कि सच में अनारकली ऐसी ही बेपनाह हुश्न की मालकिन होंगी.

हरे रंग की कैप्री के साथ ब्लैक स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहने मधुबाला बेहद चुलबुली लड़की नजर आ रही हैं. उनके सिर पर लाल कैप और पैरों में स्ट्रेप वाली सैंडल ग्लैमर को बढ़ा रही है. उस दौर में इस तरह के स्टाइल को कैरी कर मधुबाला फैशन स्टार बन गई थीं. 

खुले बिखरे बालों से खेलती मधुबाला की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर जैसे आप से बातें कर रही हो. ऐसी खूबसूरती की मिसाल शायद ही कहीं और होगी. उनके चाहने वाले आज भी उनकी इन तस्वीरों और फिल्मों के सहारे जी रहे हैं.

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा