रजनीकांत की 400 करोड़ बजट वाली Coolie का पोस्टर हॉलीवुड की कॉपी, 2 अगस्त को ट्रेलर रिलीज, जानें सच

रजनीकांत की कुली का बजट 400 करोड़ रुपये हैं. कूली 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 से टकराएगी. लेकिन 2 अगस्त को ट्रेलर रिलीज से पहले पोस्टर हॉलीवुड की कॉपी निकलने की बात सामने आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रजनीकांत की 400 करोड़ी फिल्म कूली का पोस्टर निकला कॉपी?
नई दिल्ली:

रजनीकांत की कूली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से है. लेकिन फिल्म की रिलीज से लगभग दो हफ्ते पहले ही फिल्म के पोस्टर ने फैन्स को जोर का झटका दिया है. रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन, सौबिन साहिर और श्रुति हासन की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया. लेकिन लोकेश कनगराज निर्देशित कूली के पोस्टर के आते ही इसको हॉलीवुड फिल्म के पोस्टर की कॉपी बता दिया गया. अब जब दोनों पोस्टर को एक साथ देखो तो ऐसा लगता है भी है कि फोटो हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर है. आइए जानते हैं क्या है मामला...

क्या कॉपी है कूली का पोस्टर?
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली के पोस्टर को हॉलीवुड फिल्म 'मैडम वेब' के पोस्टर से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसने यूजर्स के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू कर दी हैं. यह मुद्दा तब और गर्माया जब @Chrissuccess ने अपने ट्वीट में दोनों फिल्मों के पोस्टर की तुलना करते हुए इन्हें शेयर किया. हालांकि उन्होंने इस पर कोई कमेंट नहीं किया था. लेकिन फैन्स के इसे लेकर खूब कमेंट आने लगे.

मैडम वेब किसकी फिल्म है?
मैडम वेब एक मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म है, जिसमें डकोटा जॉनसन मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 14 फरवरी, 2024 को रिलीज हुई थी. इन दोनों पोस्टर में काफी समानता नजर आ रही है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि फिल्म के पोस्टर किसी दूसरी फिल्म के पोस्टर जैसे निकलते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

Advertisement

रजनीकांत और कूली?
'कूली' रजनीकांत की सन पिक्चर्स के साथ पांचवीं फिल्म है. इससे पहले एंथीरन (2010), पेट्टा (2019), अन्नाथे (2021) और जेलर (2023) आ चुकी हैं. उनकी ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. हालांकि जेलर ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे और रजनीकांत की सबसे सफल फिल्मों में से एक साबित हुई.

Advertisement

सोनिया गांधी की बायोपिक ठुकराने वाली मोनिका बेलूची पर बना सुपरहिट गाना

कूली ट्रेलर और रिलीज डेट?
रजनीकांत की फिल्म कूली का अभी तक ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है. सन पिक्चर्स ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलज किया जाएगा. इस तरह रजनीकांत के फैन्स में इस ट्रेलर के लिए जबरदस्त उत्साह है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
सालों से बना बैठा था अघोरी, अब निकला Drug Mafia! | Hanumangarh | Mahakal | Ujjain