Ajay Devgn के लिए 15 साल पहले आई इस फिल्म में सिले गए 37 सूट, एक भी नहीं पहन पाए एक्टर

अजय देवगन की एक फिल्म 15 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन का मिलन लुथरिया ने किया और 38 करोड़ के बजट में इसने 85 करोड़ कमाए. लेकिन फिल्म के सिले गए 37 सूट में से क्यों अजय देवगन ने एक भी नहीं पहना?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजय देवगन के लिए सिले गए थे 37 सूट, फिर क्या हुआ उनका?
नई दिल्ली:

मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई (Once Upon A Time In Mumbaai) 30 जुलाई 2010 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी जितनी शानदार थी, उतनी ही कमाल की इसके सितारों की एक्टिंग भी थी. यही नहीं, इस फिल्म ने अपने स्टाइलिश किरदारों और 1970 के दशक के मुम्बई को पेश करने के लिए भी खूब वाहवाही बटोरी. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया, जो एक गैंगस्टर का रोल था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में अजय देवगन के लुक को लेकर एक दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है? एक ऐसी कहानी जो फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने खुद शेयर की थी.

अजय देवगन के 37 सूटों की कहानी?

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में अजय देवगन के किरदार सुल्तान मिर्जा का लुक बहुत ही कमाल का था. उनके इस लुक को और भी यादगार बनाने के लिए, खास तौर पर 37 सूट सिलवाए गए थे. ये सूट अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार' से प्रेरणा लेकर डिजाइन किए गए थे, ताकि सुल्तान मिर्जा का किरदार उस दौर की गैंगस्टर स्टाइल के मुताबिक हो. मजेदार बात यह है कि इन 37 सूटों में से अजय ने एक भी सूट नहीं पहना! जी हां, निर्देशक मिलन लुथरिया ने एक इंटरव्यू में बताया था किया कि सभी सूटों को आजमाने के बाद, उन्होंने और उनकी टीम ने फैसला किया कि सुल्तान मिर्जा का किरदार पूरी तरह से सफेद रंग के कपड़ों में ही नजर आएगा. इस ऑल-व्हाइट लुक ने न केवल अजय के किरदार को एक अलग पहचान दी, बल्कि यह लुक दर्शकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हुआ.

अजय देवगन के 37 सूटों का क्या हुआ?

मिलन लुथरिया ने बताया कि यह फैसला अजय के किरदार को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए लिया गया. सफेद रंग सुल्तान मिर्जा की पर्सनेलिटी को कमाल का बनाता था. इस लुक ने सुल्तान मिर्जा को एक ऐसे गैंगस्टर के रूप में प्रस्तुत किया, जो न केवल ताकतवर था, बल्कि अपने सिद्धांतों और दिल की सुनता था. बाकी के 37 सूट, जो पहले सिलवाए गए थे, उन्हें बाद में फिल्म के अन्य किरदारों के लिए इस्तेमाल किया गया.

अजय देवगन की फिल्म का बजट और कलेक्शन?

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' मुम्बई के अंडरवर्ल्ड की कहानी को दर्शाती है और हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम जैसे वास्तविक जीवन के किरदारों से प्रेरित है. अजय देवगन के अलावा, फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत, प्राची देसाई और रणदीप हुड्डा भी नजर आए. फिल्म का बजट लगभग 38 करोड़ रुपये था और इसने 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Featured Video Of The Day
Top News: Delhi Rain | Noida Farmers Protest | Rajasthan Rain | Bihar News | IND Vs ENG 5th Test