365 दिन बाद पुष्पा को टक्कर देने आएगी ये फिल्म, पहली झलक देखकर ही कहेंगे भोकाल

365 दिन बाद एक बार फिल्म रिलीज होने जा रही है, जो पुष्पा को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर द सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
365 दिन बाद पुष्पा को टक्कर देने आएगी ये फिल्म
नई दिल्ली:

जब से नैचुरल स्टार नानी स्टारर फिल्म द पैराडाइज अनाउंस हुई है, तब से ही इसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. दसरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला इस बार फिर अपनी नई पेशकश के साथ आ रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, हर कोई इस फिल्म को लेकर क्यूरियस है कि इस बार नानी और श्रीकांत की जोड़ी क्या नया लेकर आ रही है. बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने अब द पैराडाइज की रिलीज के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है. फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक साल बाकी है और यह 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

ठीक एक साल बाद, इसी तारीख को सिनेमाघरों में एक जबरदस्त सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देखने को मिलेगा. अपनी थ्रिलिंग और रॉ नेचर के साथ, द पैराडाइज दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर एक अनोखा एक्सपीरियंस बनने वाला है. द पैराडाइज के काउंटडाउन की शुरुआत के साथ ही मेकर्स ने एक दिलचस्प पोस्टर रिलीज किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है: 365 दिन.

नैचुरल स्टार नानी ने द पैराडाइज की झलक में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया है. उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और चार्म एक बार फिर देखने लायक है. इस वक्त नानी बॉक्स ऑफिस पर शानदार दौर एन्जॉय कर रहे हैं, जहां दसरा, हाय नन्ना और सारिपोधा सनिवारम जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है. पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार के असिस्टेंट रह चुके ओडेला ने दसरा से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली. अब अपने दूसरे और सबसे बड़े प्रोजेक्ट के साथ, वो क्रिएटिव बाउंड्रीज़ को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज नैचुरल स्टार नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है. इस फिल्म में म्यूजिक की कमान अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramleela में Mandodari के रोल को लेकर Poonam Pandey ने तोड़ी चुप्पी | | Poonam Pandey Controversy