3400 करोड़ के बजट वाली इन दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर गदर, 3 हफ्ते में कमाई 9400 करोड़ के पार

वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर जुलाई के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्में सुपरमैन और जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ ने धाक जमा रखी है. दोनों ही फिल्में मोटा पैसा कमा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन दो फिल्मों की 3 हफ्ते में कमाई 9400 करोड़ के पार
नई दिल्ली:

वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर जुलाई के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्में सुपरमैन और जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ ने धाक जमा रखी है. दोनों ही फिल्में मोटा पैसा कमा रही हैं. जुरासिक पार्क 4 जुलाई को सुपरमैन 11 जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई थी. एक फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं तो दूसरी ने अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गई है. सुपरमैन और जुरासिक पार्क दर्शकों को अलग ही दुनिया की सैर करा रही है. मोटे बजट में बनी दोनों फिल्मों का बजट अगर मिलाया जाए तो यह 3400 करोड़ रुपये है और इन फिल्मों ने मिलकर अब तक 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

सुपरमैन का बजट और कमाई

सुपरमैन का बजट 225 मिलियन डॉलर (1900 करोड़ रुपये) है और यह अपने पहले दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 416 मिलियन डॉलर (3716 करोड़ रुपये) की कमाई कर चुकी है. सुपरमैन ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 495 करोड़ रुपये से खाता खोला था. भारत में 40 करोड़ रुपये कमाए थे. जेम्स गन के निर्देशन में बनी फिल्म में डेविड कॉरेनस्वेट सुपरमैन के रोल में दिख रहे हैं. इससे पहले रिलीज हुई फिल्म जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है. अब बात करें फिल्म जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ के बजट और कलेक्शन की तो आइए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.

जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ

एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ भी कमाई में पीछे नहीं हैं. जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ को गैरेथ एडवर्ड्स ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 4 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ का बजट 1540 करोड़ रुपये (180 मिलियन डॉलर) है और फिल्म रिलीज के तीन हफ्तों में 5700 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म अपने बजट से तीन गुना बटोर चुकी है. वहीं, भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये को पार कर चुका है.

Advertisement

कुल मिलाकर सुपरमैन और जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 9416 हजार करोड़ रुपये का संयुक्त कलेक्शन कर लिया है. आज 25 जुलाई को हॉलीवुड से एक्शन-साइंस-फिक्शन फिल्म द फैन्टेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स रिलीज हो गई है. अब देखना होगा कि इसकी रिलीज से इन दोनों फिल्मों की कमाई पर कितना फर्क पड़ता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Film 'ये रे ये रे पैसा 3' को नहीं मिल रहे स्क्रीन, MNS के बाद अब Shiv Sena उतरी मैदान में