जब हिना फिल्म के प्रीमियर पहुंचा था पूरा बॉलीवुड, जूही, रेखा और भाग्यश्री पर भारी पड़ी थी ये एक्ट्रेस, देखें 34 साल पुराना वीडियो

इसके प्रीमियर में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. अब इस प्रीमियर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई मशहूर चेहरे नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब हिना फिल्म के प्रीमियर पहुंचा था पूरा बॉलीवुड
नई दिल्ली:

साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म हिना ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, भले ही इसमें सिर्फ एक बड़ा सितारा था, ऋषि कपूर. फिर भी, यह एक बड़े बजट की फिल्म थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच की सरहदों को पार करने वाला एक शानदार प्रेम त्रिकोण दिखाया गया. यह फिल्म कपूर खानदान के अपने बैनर तले बनी थी. इसके प्रीमियर में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. अब इस प्रीमियर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई मशहूर चेहरे नजर आ रहे हैं.

स्टार रेट्रो टीवी ने अपने यूट्यूब पर इस प्रीमियर का वीडियो शेयर किया है. इसमें कई ऐसे चेहरे दिख रहे हैं, जो तब युवा थे और आज बड़े सितारे बन चुके हैं. साथ ही कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जो उस समय मशहूर थे और अब रिटायर हो चुके हैं. वीडियो में ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और कपूर परिवार के कई सदस्य दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा दिलीप कुमार, विनोद खन्ना, रेखा, रजा मुराद और किरण कुमार जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं. इस इवेंट में काजोल अपनी मां तनुजा के साथ पहुंची थीं. भाग्यश्री और जूही चावला भी वहां मौजूद थीं.

हालांकि, इस वीडियो में सारा ध्यान एक चेहरे ने खींचा. फिल्म की पाकिस्तानी हीरोइन जेबा बख्तियार. फिल्म में वे ऋषि कपूर के किरदार को चाहने वाली पाकिस्तानी लड़की बनी थीं और असल जिंदगी में भी वे पाकिस्तान से हैं. उनकी सादगी और खूबसूरती सबको आकर्षित कर रही है. वीडियो में फिल्म की दूसरी हीरोइन अश्विनी भावे भी दिख रही हैं. यह वीडियो पुरानी यादों को ताजा कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Assembly SIR Controversy: मानसून सत्र में विपक्ष ने Voter List Revision पर जमकर किया बवाल