बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज हो रही 33 साल पुरानी फिल्म, जिसकी कहानी है महाभारत पर बेस्ड, रजनीकांत बने हैं कर्ण! पता है आपको नाम

बॉक्स ऑफिस पर पुरानी फिल्मों के दोबारा रिलीज होने की खबरों में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 33 साल पुरानी फिल्म का भी नाम जुड़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रजनीकांत की तलपति दोबारा सिनेमाघरों में हो रही रिलीज
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नई फिल्मों के साथ साथ पुरानी फिल्मों के रि रिलीज का सिलसिला देखने को मिल रहा है. बीवी नम्बर वन, करण अर्जुन और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इन सबके बीच अब साउथ की 33 साल पुरानी फिल्म भी सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसकी कहानी IMdb के अनुसार, महाभारत पर आधारित है, जिसमें रजनीकांत कर्ण, ममूटी दुर्योधन और अरविंद स्वामी अर्जुन की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. 1991 में आई इस फिल्म का नाम तलपति है. 

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की तलपति 4K में पूरे तमिलनाडु में 12 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

बता दें कि तलपति की कहानी के सभी किरदार आज की दुनिया के हैं. किरदारों को आधुनिक जीवन में फिट करने के लिए शानदार ढंग से लिखा गया है, फिर भी मूल विशेषताओं को बरकरार रखा गया है. यह फिल्म अरविंद स्वामी की डेब्यू फिल्म थी. वहीं यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें रजनीकांत और मणिरत्नम ने साथ काम किया था. 

Advertisement

तमिल भाषा में आई फिल्म तलपति 3 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, जिसमें रजनीकांत और ममूटी अहम किरदार में थे. जबकि फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. इस फिल्म का बजट केवल 3 करोड़ का था, जिसने 10 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं उस साल की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार रजनीकांत की 2024 में आई जेलर का पार्ट 2 आने वाला है, जिसके कैरेक्टर पोस्टर को हाल ही में रिलीज किया गया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MS Dhoni On Retirement: IPL से संन्यास पर धोनी ने कह दी ये बड़ी बात | Chennai Super Kings
Topics mentioned in this article