32 करोड़ के बजट में बनी इस बॉलीवुड फिल्म ने दुनिया भर में की 440 करोड़ की कमाई, 'लगान' और 'शोले' जैसी फिल्मों के धरे रह गए रिकॉर्ड

सिर्फ 32 करोड़ रुपये का बजट और दुनिया भर में कमाई 440 करोड़ रुपये की कमाई. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने किया है कुछ ऐसा कारनामा. जानें कौन सी है फिल्म है और किस एक्टर ने किया है यह चमत्कार.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस लो बजट फिल्म ने दुनिया भर में मचा डाली धूम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री भी बहुत अनप्रिडिक्टेबल है. यहां कब क्या हिट हो जाए और पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद कौन-सी फिल्म फ्लॉप हो जाए कहा नहीं जा सकता. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी मल्टीस्टारर बिग बजट फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं और कई फिल्में ऐसी भी हैं जो छोटे बजट की होने के बावजूद सुपरहिट रहीं. आज हम आपको एक ऐसी ही सुपरहिट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया भर में तहलका मचाने में कामयाब रही. इस फिल्म ना तो सलमान खान, शाहरुख खान हैं ना कि अक्षय कुमार आमिर खान फिर भी ये  बन गई है इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म.

32 करोड़ की फिल्म, 440 करोड़ का बिजनेस 

फिल्म रिलीज के बाद कई बार तो फिल्म में लगी लागत निकालने में ही डायरेक्टर प्रोड्यूसर्स के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में एक ऐसी फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो महज 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी लेकिन दुनिया भर में 440 करोड़ रुपये का बिजनेस कर झंडे गाड़ दिए. ये कोई और नहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' है जो इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म बन गई है.  इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ तब्बू लीड रोल में थीं. फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी जो कि वर्ल्ड वाइड ब्लॉकबस्टर साबित हुई.  इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 17 करोड़ का बजट लगा था लेकिन दुनियाभर में इसने 440 करोड़ की कमाई की.

इस देश में फिल्म की हुई अंधाधुंध कमाई

तब्बू, राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'अंधाधुन' ने इंडिया में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही  लेकिन सबसे ज्यादा फायदा इसे मिला चीन से.  बजरंगी भाईजान, दंगल और पीके जैसी फिल्मों के बाद चीन में 'अंधाधुंन' को भी भरपूर प्यार मिला. केवल चीन में ही इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 

Advertisement

आयुष्मान खुराना के अलावा विक्की कौशल का भी जलवा 

साउथ की फिल्म 'वास्तव' का आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' हिंदी रिमेक है. यह फिल्म इससे पहले मलयालम और तेलुगु भाषा में भी बन चुकी है. वैसे भी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'विक्की डोनर' सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनाई गई थी जिसने 55 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News