30 साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्म आज तक चल रही है सिनेमाघर में, 4 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 102 करोड़

हर साल दिवाली पर कोई न कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है. छुट्टी का समय, लोगों का उत्सवी मूड सब कुछ बॉलीवुड के लिए खास होता है. इसलिए दिवाली को हर फिल्म मेकर कैश करना चाहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने की थी बंपर कमाई
नई दिल्ली:

हर साल दिवाली पर कोई न कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है. छुट्टी का समय, लोगों का उत्सवी मूड सब कुछ बॉलीवुड के लिए खास होता है. इसलिए दिवाली को हर फिल्म मेकर कैश करना चाहता है. इस मौके  पर रिलीज हुई फिल्म कभी हिट होती है तो कभी फ्लॉप. लेकिन 1995 में रिलीज हुई एक फिल्म ने जो कमाल किया है वो कोई और फिल्म आज तक नहीं कर पाई. उस फिल्म की वजह से 1995 की दिवाली न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हिंदी फिल्म लवर्स के लिए भी खास बन गई थी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म दिवाली पर अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी हिट और यादगार फिल्म रही है.  

ये भी पढ़ें: Baahubali The Epic Advance Booking: कांतारा चैप्टर 2 को टक्कर देने आई बाहुबली 3, शुरू हुई एडवांस बुकिंग

कमाई ऐसी, जिसने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
हम बात कर रहे हैं आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म DDLJ यानी कि दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की. शाहरुख खान और काजोल की रोमांटिक स्टोरी से सजी इस मूवी का बजट महज 4 करोड़ रू था. लेकिन इस छोटे से बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म ने करीब 89 करोड़ रु.की ग्रॉस कमाई की थी. जबकि विदेशों में इसने लगभग 13.50 करोड़ रु का बिजनेस किया. यानी कुल मिलाकर फिल्म की कमाई लगभग 102.5 करोड़ रु. पहुंच गई थी. जो उस वक्त किसी भी हिंदी फिल्म के लिए रिकॉर्ड थी. यानी दिवाली के पटाखों से ज़्यादा धमाका इस फिल्म ने सिनेमाघरों में किया था.

दिवाली की परफेक्ट रिलीज क्यों थी ये फिल्म
दिवाली खुशियों, प्यार और मिलन का त्योहार है. और, DDLJ की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. राज और सिमरन की यूरोप से लेकर पंजाब तक की रोमांटिक जर्नी में वही मिठास थी, जो दिवाली के लड्डुओं में होती है. दर्शक सिनेमाघरों से मुस्कुराते हुए निकले, और कई लोगों ने तो इसे बार बार देखा. दिलचस्प बात ये है कि मुंबई के मराठा मंदिर में ये फिल्म 28 साल से ज्यादा समय तक लगातार चली. इस फिल्म के अलावा ऐसा रिकॉर्ड किसी और बॉलीवुड फिल्म के पास नहीं है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid