फिल्म 3 इडियट्स में कभी स्कूल न जाने वाला मिलीमीटर अब हो गया है इतना बड़ा, स्मार्टनेस देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में न केवल दर्शकों के दिलों की जीतती हैं, बल्कि कई छोटे कलाकारों को मशहूर भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
3 इडियट्स एक्टर राहुल कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में न केवल दर्शकों के दिलों की जीतती हैं, बल्कि कई छोटे कलाकारों को मशहूर भी किया है. उन्हीं में से एक आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स है. इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने काम किया था. सभी की एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म 3 इडियट्स एक कलाकार और था जिसने बहुत छोटा रोल किया लेकिन उनके किरदार को दर्शक आज तक याद रखते हैं.

जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म 3 इडियट्स के मिलीमीटर की. वही मिलीमीटर जो कॉलेज में सभी छोटे-बड़े काम करता है, लेकिन स्कूल नहीं जाता है. फिल्म में इस किरदार को करने वाले अभिनेता का नाम राहुल कुमार है. राहुल कुमार अब बड़े हो गए हैं. इतना ही नहीं वह काफी स्मार्ट दिखते हैं. राहुल कुमार ने फिल्म 3 इडियट्स में बतौर बाल कलाकार काम किया था. फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा लेकिन दमदार था. 

अब राहुल कुमार बड़े हो गए हैं. वह वेब सीरीज बंदिश बैंडिट में नजर आए थे. इस सीरीज में उन्होंने साइड रोल किया है. उनकी यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. बंदिश बैंडिट में भी राहुल का किरदार काफी अलग था. राहुल कुमार अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. राहुल कुमार की फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है.

फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर Top 5 AI ने दिया करारा जवाब | NDTV India