'3 Idiots' के भोले भाले 'चतुर' अब दिखते हैं बिल्कुल अलग, वायरल हुई PHOTOS तो फैन्स बोले- हे चमत्कारी पुरुष!

3 इडियट्स फिल्म के सभी किरदार फेमस हुए थे, लेकिन फिल्म में 'चतुर' और 'साइलेंसर' का किरदार निभाने वाले Omi Vaidya ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
3 इडियट्स के 'चतुर' की नई तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

3 Idiots बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 3 इडियट्स फिल्म के सभी किरदार फेमस हुए थे, लेकिन फिल्म में 'चतुर' और 'साइलेंसर' का किरदार निभाने वाले Omi Vaidya ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. फिल्म के एक सीन में स्टेज पर दिया गया ओमी वैद्य का स्पीच लोगों को आज भी हंसने पर मजबूर कर देता है. साल 2009 में आई इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चला है और इन सालों में हम सबके प्यारे 'चतुर' यानी ओमी वैद्य का लुक भी काफी बदल गया है. ओमी वैद्य की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Vijay Thalapathy ने कर दी बड़ी गलती या MGR की तरह रचेंगे इतिहास, समझिए | Tamil Nadu | EXPLAINER