थ्री इडियट्स में शरमन जोशी की गरीब मां की रियल बेटी असल जिंदगी में है बेहद खूबसूरत, एक्टिंग में देती हैं मम्मी को भी टक्कर

अमरदीप झा खुद एक मंझी हुई अदाकारा हैं. उनकी बेटी श्रिया झा भी कुछ कम नहीं है. चलिए जानते हैं क्या करती हैं अमरदीप झा की बेटी श्रिया झा और कैसे हुई उनकी परवरिश.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानते हैं अमरदीप झा की बेटी श्रिया झा और कैसे हुई उनकी परवरिश, फोटो- youtube/My HD Movies
नई दिल्ली:

थ्री इडियट्स मूवी के एक इडियट थे राजू रस्तोगी. उनके कैरेक्टर की खास बात थी उनकी फैमिली, जिसमें एक अविवाहित बहन, एक बीमार पिता के साथ एक रिटायर्ड मां भी थीं. थ्री इडियट मूवी इस रिटायर्ड और टायर्ड मां का किरदार निभाया था अमरदीप झा ने. जिनका सब्जी भाजी के भाव बताने वाला डायलॉग और पनीर तो बेटा छोटी छोटी पन्नियों में सुनार की दुकान पर मिलेगा, खासा हिट हुआ था. अमरदीप झा खुद एक मंझी हुई अदाकारा हैं. उनकी बेटी श्रिया झा भी कुछ कम नहीं है. चलिए जानते हैं क्या करती हैं अमरदीप झा की बेटी श्रिया झा और कैसे हुई उनकी परवरिश.

इस फिल्म इंडस्ट्री से मिली खास पहचान

श्रिया झा अपनी मां की तरह एक शानदार अदाकारा हैं. और, बात करें खूबसूरती को तो वो इस मामले में अपनी मां अमरदीप झा से भी एक कदम आगे ही हैं. श्रिया झा ने तेलुगू मूवी गीता से साल 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो बंगाली फिल्म तोमार जोन्यो, ओल्ट पोल्ट और उड़िया फिल्म लुछाकली, अमा भीतारे अची और शत्रु संहार में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement

इसके बाद से श्रिया झा टीवी की दुनिया में भी एक्टिव हैं झिल मिल  सितारों का आंगन होगा सीरियल में वो अंगना रायचंद के  लीड रोल में थी. दो दिल बंधे एक डोरी से और उतरन में वो निगेटिव रोल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा निमकी मुखिया, निमकी विधायक, इशारों इशारों में और जिद्दी दिल माने न में भी वो अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आईं.

Advertisement

सिंगल मदर हैं अमरदीप झा

अमरदीप झा ने एक्टिंग की दुनिया में जितनी शोहरत हासिल की पर्सनल लाइफ उनके लिए उतनी आसान नहीं रही. शादी के कुछ ही समय बाद उनके पति का निधन हो गया. उसके बाद से अपनी बेटी श्रिया झा की परवरिश उन्होंने अकेले ही की. श्रिया झा ने भी अपनी मां की मेहनत का पूरा सम्मान किया और अपनी कला से अपनी मां का नाम भी रोशन किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री