3 हीरो, 4 हीरोइन और बजट 250 करोड़, बाहुबली और पुष्पा से भी बड़ी होती ये फिल्म, इस वजह से नहीं हो सकी रिलीज

ये वो फिल्म थी जो खुद करण जौहर को काफी अजीज थी. लेकिन नेपो किड्स के चलते फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई और फिर कभी बन ही नहीं सकी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाहुबली और पुष्पा से भी महंगी भी करण जौहर की ये मल्टी स्टारर मूवी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नेपोटिज्म के आरोप से सबसे ज्यादा घिरे रहे हैं फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर. कोविड की लहर आने से पहले सब कुछ ठीक था. लेकिन कोविड के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया. जिसके बाद नेपोटिज्म का मुद्दा जम कर उछला. इसकी वजह से करण जौहर की इमेज पर तो सवाल उठे ही उनकी एक भारी भरकम बजट वाली फिल्म भी डिब्बा बंद होने की कगार पर पहुंच गई. ये वो फिल्म थी जो खुद करण जौहर को काफी अजीज थी. लेकिन नेपो किड्स के चलते फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई और फिर कभी बन ही नहीं सकी. 


ये थी वो फिल्म
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम है तख्त. साल 2019 में, करण जौहर ने ऐ दिल है मुश्किल के बाद अपनी अगली फिल्म तख्त की घोषणा की. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली थी, जो मुगल सल्तनत में शाहजहां के आखिरी दौर में सत्ता के संघर्ष की कहानी पर आधारित थी. कहानी का फोकस था दो राजकुमारों - औरंगजेब (अलमगीर) और दारा शिकोह के बीच तख्त के लिए जंग.
फिल्म में थे:
•    अनिल कपूर - शाहजहां के रोल में
•    विक्की कौशल - औरंगज़ेब के रोल में
•    रणवीर सिंह - दारा शिकोह के रोल में
•    करीना कपूर - जहांआरा बेगम
•    भूमि पेडनेकर - रोशन आरा बेगम
•    आलिया भट्ट - औरंगजेब की पत्नी दिलरस बानो
•    जान्हवी कपूर - दारा शिकोह की पत्नी नादिरा

भारी भरकम था बज
खबरों के मुताबिक, तख्त का बजट 250 करोड़ रुपये था. उस समय, ये हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होती. उससे पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (220 करोड़) सबसे महंगी फिल्म थी. बाद में ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष ने ये रिकॉर्ड तोड़ा. कहा जा रहा था कि तख्त बनती, तो ये बाहुबली (180 करोड़) और पुष्पा (100 करोड़) से भी बड़ी फिल्म होती.

Advertisement

तख्त के साथ क्या हुआ?
तख्त की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू होने वाली थी. फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ और दिसंबर 2021 की रिलीज डेट तय हुई. लेकिन फिर कोविड-19 की वजह से सब कुछ रुक गया. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद नेपोटिज्म का मुद्दा इस कदर उछला कि तकरीबन हर स्टार किड ट्रोल्स के निशाने पर आ गया. तख्त में भी आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर होने की वजह से इस फिल्म पर भी सवाल उठने लगे. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म पर काम रोक दिया. अब खबर है कि करण जौहर  स्टार कास्ट बदल कर दोबारा इस मूवी पर काम शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ना'पाक' साजिश | X-RAY Report With Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article