29 करोड़ का बजट, 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई, इस अनोखी फैमिली को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़ी थी भीड़

सिनेमाघरों में अक्सर कई फिल्मों ने दर्शकों के दिलों को जीता है. बहुत बार बॉलीवुड की फिल्में अपने सितारों की वजह से हिट होती है तो कई बार फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचती है. फिर चाहे फिल्म बिग बजट वाली हो या फिर कम बजट वाली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस फिल्म ने कम बजट में की मोटी कमाई
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों में अक्सर कई फिल्मों ने दर्शकों के दिलों को जीता है. बहुत बार बॉलीवुड की फिल्में अपने सितारों की वजह से हिट होती है तो कई बार फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचती है. फिर चाहे फिल्म बिग बजट वाली हो या फिर कम बजट वाली. कम बजट की कई फिल्में ऐसी हैं जो बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं और ब्लॉकबास्टर साबित हुई हैं. ऐसी ही एक फिल्म रही है बधाई हो. जी हां, बधाई हो साल 2018 में आई थी. 

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, सान्या मल्होत्रा और शार्दुल राणा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बधाई हो साल 2018 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म का निर्देशन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है. फिल्म बधाई हो को बनाने में कुल 29 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. फिर जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो बधाई हो ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार