बॉर्डर 2 के रिलीज पर इमोशनल हुए 28 साल पुरानी 'बॉर्डर' के 'भैरो सिंह', सुनील शेट्टी बोले- यह फिल्म युद्ध के बारे में नहीं है

वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर-2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील शेट्टी ने बॉर्डर के दिनों को किया याद
नई दिल्ली:

बॉर्डर 2 को रिलीज के बाद दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है, लेकिन इसी बीच फिल्म 'बॉर्डर' में भैरो सिंह की भूमिका निभाने वाले सुनील शेट्टी को फिल्म के रिलीज के साथ अपनी पुरानी फिल्म के दिन याद आ गए हैं. 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' की जिम्मेदारी आज भी अभिनेता अपने कंधों पर महसूस करते हैं. 'बॉर्डर-2' के रिलीज पर सुनील शेट्टी ने अहान शेट्टी के लिए प्यार नोट इंस्टाग्राम पर लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़े अनुभव को भी साझा किया है. अभिनेता का कहना है कि बॉर्डर सिर्फ उनके लिए फिल्म नहीं थी, बल्कि जिम्मेदारी थी, जिसे कैमरों के बंद हो जाने के बाद भी उन्होंने ताउम्र निभाया है.

सुनील शेट्टी ने बेटे अहान शेट्टी के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यारे बेटे अहान, आज मुझे तुमसे यह कहना है कि मेरे लिए 'बॉर्डर' सिर्फ एक फिल्म नहीं थी जिसमें मैंने अभिनय किया था. यह एक ज़िम्मेदारी बन गई जिसे मैंने कैमरे बंद होने के बहुत बाद तक निभाया. वर्षों बाद, तुम्हें वर्दी पहने देखना एक तरह से उस पल को फिर से जीवंत कर देता है. ये सिर्फ पुरानी यादों के रूप में नहीं, बल्कि अनुशासन, बलिदान, मौन और साहस को याद दिलाता है."

ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 से भी ज्यादा लंबी हैं बॉलीवुड की ये 9 फिल्में, एक 56 साल पहले हुई थी सिनेमाघरों में रिलीज

सुनील शेट्टी बोले- कभी न भूलें कि वह वर्दी वास्तव में देश का प्रतीक है

उन्होंने आगे लिखा, "यह फिल्म गौरव के बारे में नहीं है. यह फिल्म युद्ध के बारे में नहीं है. यह हमें याद दिलाती है कि शांति क्यों मौजूद है. सीमा वह जगह नहीं है जहां देश समाप्त होता है, यह वह जगह है जहां साहस शुरू होता है और कुछ कहानियां पर्दे पर नहीं रहतीं, वह एक राष्ट्र के हृदय में बस जाती हैं. हम कभी न भूलें कि वह वर्दी वास्तव में देश का प्रतीक है."

बॉर्डर नहीं करना चाहते थे सुनील शेट्टी

1997 में रिलीज हुई बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने भैरो सिंह का रोल निभाया था, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान दांव पर लगा दी थी. फिल्म में अभिनेता की एक्टिंग को खूब सराहा गया था, लेकिन एक समय ऐसा था जब अभिनेता 'बॉर्डर' को करना ही नहीं चाहते थे. जब उन्हें फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने फिल्म के निर्माता जेपी दत्त का नाम सुनते ही फिल्म को ठुकराने का फैसला कर लिया था. अभिनेता ने जेपी दत्त को लेकर कई बातें सुनी थीं कि वे सेट पर अपनी चलाते हैं और गुस्से में कुछ भी कह देते हैं. एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा था कि बॉर्डर से पहले उन्हें लगा था कि उनकी और दत्त साहब की नहीं बन पाएगी, इसलिए फिल्म करने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्म को करने के लिए 'हां' कर दी थी. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Davos Coverage: India बना Global AI Power? | Rahul Kanwal | Ashwini Vaishnaw | NDTV India
Topics mentioned in this article