किसी ने एक दिन में गाए 28 गाने तो किसी ने सेल्फी लेने का बना डाला रिकॉर्ड, गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं इन 6 सितारों के नाम

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पास आईफा से लेकर फिल्मफेयर और नेशनल तक कई अवार्ड होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कुछ सेलिब्रिटीज भी हैं जिनके पास गिनेज वर्ल्ड बुक का भी रिकॉर्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अलग-अलग रिकॉर्ड बनाकर इन सितारों ने दर्ज किया गिनेज बुक में अपना नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने बलबूते पर बड़ा मुकाम हासिल किया और अपनी एक्टिंग या सिंगिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इतना ही नहीं इन स्टार्स को अपने काम के लिए कभी आईफा, फिल्मफेयर, नेशनल अवार्ड, तो कभी पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे अवार्ड से भी नवाजा गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम दर्ज है. आखिर कौन हैं वो फिल्मी सितारे और उन्होंने ऐसा क्या किया चलिए आपको बताते हैं.

आशा भोसले

बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर आशा भोसले ने 1947 से लेकर अब तक 20 से ज्यादा लैंग्वेज में 11 हजार से ज्यादा सोलो और डुएट गाने गाए हैं, जिसके चलते आशा ताई का नाम गिनेज बुक में दर्ज है.

अमिताभ बच्चन 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 19 फेमस सिंगर के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया था और ऐसा करने वाले वो इकलौते एक्टर थे, जिसके चलते उन्होंने गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्ड किया.

Advertisement

अक्षय कुमार 

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म सेल्फी के दौरान 3 मिनट में 184 सेल्फी लेने का गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड की दीवा और दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं. उन्होंने 2016 में एक इवेंट के दौरान एक समय पर सबसे ज्यादा नाखूनों को पेंट किया था.

Advertisement

कुमार सानू 

90 के दौर के फेमस सिंगर कुमार सानू का नाम भी गिनेज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने 1 दिन में 28 गाने गाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Advertisement

ललिता पवार 

वेटरन एक्ट्रेस ललिता पवार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 12 साल की उम्र से लेकर 70 साल से ज्यादा उम्र तक काम किया था. वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा समय तक काम करने वाली एक्ट्रेस रही थीं.

रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ

Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India