249 करोड़ बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में कर ली 1250 करोड़ की कमाई, आपने की तो नहीं मिस

Paw Patrol: अक्टूबर में रिलीज हुई इस कार्टून फिल्म को ओटीटी पर भी खूब प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Paw Patrol: कार्टून फिल्म पॉ पेट्रोल द माइटी मूवी ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

साल 2023 में कई फिल्में आई, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा. लेकिन बच्चों का ध्यान खींचने वाली कम ही फिल्में थीं. हालांकि बार्बी ने लोगों को थियेटरों में जाने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन यह भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अपने कंटेंट के चलते काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अक्टूबर के महीने में एक कार्टून फिल्म ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान खींचा, जिसके चलते केवल 249 करोड़ बजट वाली फिल्म ने 1200 से ज्यादा करोड़ की कमाई की. 

बच्चों की फिल्म इन हिंदी

हम बात कर रहे हैं कैल ब्रंकर द्वारा निर्देशित पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी, जिसमें दान दुरैन, क्रिस्टर बैल और जेम्स मार्सडेन नजर आए थे. फिल्म की कहानी ऐसी थी कि एक जादुई उल्का पिंड एडवेंचर सिटी में उतरता है और PAW गश्ती पपी को सुपर पॉवर देता है, और उन्हें ताकतवर बना देता है. 

Paw Patrol: The Mighty Movie 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 4.05 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में 1250 करोड का बिजनेस किया था. इस हॉलीवुड फिल्म को भले ही लोगों ने मिस कर दिया है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को अभी भी खूब प्यार मिल रहा है.  

बता दें, इस साल ओपेनहाइमर, मिशन इम्पॉसिबल और बार्बी जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News