24 की उम्र, देश के सबसे बड़े सुपरस्टार से ली टक्कर, 2024 की सबसे बड़ी हिट के बाद 2025 में भी दे डाली ब्लॉकबस्टर

इस लड़के की उम्र सिर्फ 24 साल है लेकिन 10 अप्रैल को इसने देश के सबसे बड़े सुपरस्टार को एक्टिंग के दम पर बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे डाली. 2024 में इसने साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी थी और अब 2025 में भी एक ब्लॉकबस्टर दे डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ का 24 साल का ये लड़का बना बॉक्स ऑफिस का किंग
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा के उभरते सितारे नस्लेन के. गफूर ने महज 24 साल की उम्र में वह कर दिखाया, जो बड़े-बड़े सितारों के लिए सपना होता है. 2024 में उनकी फिल्म प्रेमलु ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. इस रोमांटिक-कॉमेडी ने न केवल 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, बल्कि नस्लेन को रातोंरात सिने प्रेमियों का चहेता बना दिया. प्रेमलु का बजट 10 करोड़ था जबकि फिल्म ने 136 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन 2025 में भी वह मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म देने जा रहे हैं. उनकी फिल्म अलाप्पुझा जिमखाना बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

2025 में नस्लेन ने एक और धमाका किया. उनकी स्पोर्ट्स-कॉमेडी अलप्पुझा जिमखाना ने विशु रिलीज के दौरान ममूटी की बाजूका और बेसिल जोसेफ की मरणमास जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 23.73 करोड़ रुपये कमाए और 12वें दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अलप्पुझा जिमखाना में नस्लेन ने जोजो जॉनसन का किरदार निभाया. यह 2025 की चौथी मलयालम फिल्म बनी, जिसने यह उपलब्धि हासिल की. 12 करोड़ के बजट में बनी अलप्पुझा जिमखाना ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक लगभग 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी इसका सफर जारी है.

खालिद रहमान के निर्देशन में बनी अलप्पुझा जिमखाना की तेलुगु डब वर्जन जिमखाना 25 अप्रैल को रिलीज होगा. नस्लेन की मेहनत और फिटनेस ने भी चर्चा बटोरी. प्रेमलु 2 की शूटिंग जून 2025 में शुरू होने वाली है. इस तरह नस्लेन ने दिखा दिया है कि एक्टिंग का हुनर हो तो बिना फिल्मी बैकग्राउंड के भी कामयाबी हासिल की जा सकती है. नस्लेन 12वीं तक पढ़े हुए हैं और उन्होंने एक्टिंग के लिए इंजीनियरिंग की पढा़ई बीच में ही छोड़ दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में घायलों से मिले अमित शाह, देखें Live तस्वीरें