23 फरवरी को 24 घंटे भी पड़ जाएंगे कम, एक-दो नहीं OTT पर रिलीज हो रही हैं पूरी 11 फिल्में

OTT New Releases: अगर आप ये चाहें कि 23 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाले सारे शो और फिल्में देख डालेंगे तो ये ध्यान रखें कि आपके लिए 24 घंटे भी कम पड़ जाएंगे. क्योंकि इस दिन एक या दो नहीं, ओटीटी आपके लिए पूरी 11 नई पेशकश लेकर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
OTT Releases: 23 फरवरी को एक-दो OTT पर रिलीज हो रही हैं पूरी 11 फिल्में
नई दिल्ली:

फिल्म या वेब सीरीज का चस्का ऐसा होता है कि एक बार देखने बैठो तो फिर अधूरी छोड़ने का मन ही नहीं करता. ऐसे में अगर आप ये चाहें कि 23 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज (OTT Releases) होने वाले सारे शो और फिल्में देख डालेंगे तो ये ध्यान रखें कि आपके लिए 24 घंटे भी कम पड़ जाएंगे. क्योंकि इस दिन एक या दो नहीं, ओटीटी आपके लिए पूरी 11 नई पेशकश लेकर आ रहा है. फिल्म जानकार क्रिस्टोफर कंगराजन ने 23 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म और शोज की पूरी लिस्ट शेयर की है. आपको बताते हैं ओटीटी आपके लिए क्या सौगात लेकर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: 2024 में आएंगी ये 10 धमाकेदार एक्शन फिल्में

सिंगापुर सैलून

अमेजन प्राइम पर आने वाली ये एक कॉमेडी थ्रिलर तमिल मूवी है. जिसे गोकुल ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

मलईकोचई वालिबन

इस मलयाली एपिक मूवी को आप हॉट स्टार पर देख सकते हैं. लिजो जोस पैलिस्सरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोहन लाल डबल रोल में दिखाई देंगे.

पोचर

ये अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली एक क्राइम सीरीज है. जिसमें निमिषा सजायन और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे.

बामाकलपम 2

तेलुगु भाषा की ये डार्क क्राइम कॉमेडी थ्रिलर मूवी AHA पर देखी जा सकती है.

द इंद्रानी मुखर्जी स्टोरी

एक सनसनीखेज क्राइम से मशहूर हुई इंद्राणी मुखर्जी पर बेस्ड सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

स्कूल डेज 

ये कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा मूवी आप Namma Flix पर देख सकते हैं.

सॉ एक्स

रोंगड़े खड़े कर देने वाली इस फिल्म को आप अंग्रेजी में Lionsgate Play पर देख सकते हैं. इस फिल्म को केविन ग्रुएर्ट ने डायरेक्ट किया है. सॉ सीरीज की ये दसवीं मूवी है.

Advertisement

मिया कल्पा 

ये एक अमेरिका के कानून पर बेस्ड थ्रिलर मूवी है. जो एक कलाकार की कहानी है जिस पर अपनी प्रेमिका के कत्ल का आरोप है. इस अंग्रेजी मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Advertisement

कैन आई टेल यू अ सीक्रेट

ये भी एक अंग्रेजी नेटफ्लिक्स सीरीज है. जो एक थ्रिलर बेस्ड कहानी है.

थ्रू माय विंडो 3

ये एक स्पेनिश लवस्टोरी है. जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. तीसरी किश्त में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दो प्रेमी एक हो पाते हैं.

Advertisement

अवतार द लास्ट एयरबेंडर

ये एक फेंटेसी बेस्ड अंग्रेजी नेटफ्लिक्स सीरीज है. जिसे आप बेहतरीन ग्राफिक्स और एक्शन के साथ देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी