सलमान खान इन दिनों अपनी मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं. 'भाईजान' के फैंस फिल्म 'सिकंदर' से उनके फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सिकंदर के सेट से सलमान खान की बार-बार झलक सामने आ रही हैं. इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सलमान की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) का है. इस वायरल वीडियो में सलमान खान एकदम यंग दिख रहे हैं.
इस वीडियो में सलमान फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए 'प्रेम' के रोल में ऑडिशन देते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. अब सलमान खान के पहले ऑडिशन वाले इस वायरल वीडियो पर खूब लाइक भी आ रहे हैं.
सलमान खान का पहला ऑडिशन वायरल
सलमान खान इस वीडियो में बहुत हैंडसम दिख रहे हैं. सलमान इस ऑडिशन में एक रोमांटिक प्रपोजल सीन कर रहे हैं. इस सीन को फिल्म 'मैंने प्यार किया' में देखा भी गया है. सलमान खान हाथ में गिटार और चेहरे पर मुस्कान लिए डायलॉग बोल रहे है. इस क्लिप में सलमान का लुक देखते ही बन रहा है. उन्होंने जींस पर ब्लू कलर स्वेट शर्ट पहनी हुई है. बता दें, सलमान ने ऑडिशन के लिए यह कपड़े अपने दोस्त बंटी वालिया से लिए थे. सलमान खान इस ऑडिशन में ज्यादा पतले-दुबले होने की वजह से रिजेक्ट हो गए थे. वहीं, छह महीने बाद इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या ने सलमान खान का दोबारा ऑडिशन लिया था और पास होने पर फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.
'प्रेम' पर प्यार लुटा रहे फैंस
इस वायरल ऑडिशन वीडियो में सलमान खान को देख फैंस उनके लुक पर फिदा हो गए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'सलमान खान का यंग लुक बेहद चार्मिंग है'. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'सलमान खान देख उनका प्रेम वाला दौर याद आ गया'. वहीं, कई फैंस हैं, जो सलमान खान बॉलीवुड का सबसे हैंडसम एक्टर बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान के दिल पर लग गई थी इस शख्स की एक बात, 36 साल तक भाईजान ने नहीं की पार्टी