Netflix पर दिखेगा साल का सबसे बड़ा जोक, जब Kapil Sharma के शो में Sikandar का प्रमोशन करेंगे सलमान खान

अब सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चाहे ब्लॉकबस्टर ना हो लेकिन वह किसी भी शो को जरूर ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं. वह यह पहले भी दिखा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेटफ्लिक्स पर दिखेगा साल का सबसे बड़ा जोक
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा अब नेटफ्लिक्स के चहेते बन चुके हैं. वह ऐसे कॉमेडियन हैं जिन्होंने नेटफ्लिक्स की लोकप्रियता भारतीय दर्शकों में बढ़ाने का काम किया है. अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन आ रहा है. इस तीसरे सीजन के पहले एपिसोड के गेस्ट कोई और नहीं सबके चहेते भाईजान यानी सलमान खान हैं. अब सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चाहे ब्लॉकबस्टर ना हो लेकिन वह किसी भी शो को जरूर ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं. वह यह पहले भी दिखा चुके हैं. 

यहां तक तो सब ठीक है. लेकिन भाईजान सलमान खान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में आ क्यों रहे हैं? लीजिए यह भी बताए देते हैं. सलमान खान नेटफ्लिक्स के इस शो में अपनी फिल्म सिकंदर को प्रमोट करने आ रहे हैं. आ गए ना सकते में. हमारा भी कुछ ऐसा ही हश्र उस समय हुआ था जब नेटफ्लिक्स ने अपनी रिलीज में बताया था कि कपिल शर्मा के शो में सलमान खान सिकंदर को प्रमोट करने आएंगे. 

अब सिकंदर की बात करें तो फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 25 मई को रिलीज हुई. अब ना तो ये फिल्म सिनेमाघरों में चली और ना ही नेटफ्लिक्स की टॉप 5 में ही लंबे समय तक कायम रह सकी. कुल मिलाकर फिल्म को दर्शकों ने सभी प्लेटफॉर्म पर रिजेक्ट कर दिया. उसके बाद फिर से इसे प्रमोट करना साल का सबसे बड़ा जोक नहीं है तो क्या है.

बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ रुपये है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 182 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर इसकी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो वह भी निराशाजनक रही जो 4.1 है. सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरगादौस ने किया था. लेकिन कपिल शर्मा शो की बात करें तो भाईजान यहां तो दर्शकों को खूब हंसाएंगे.
 

Featured Video Of The Day
PepsiCo Voices of Harvest 2025: Shivraj Singh Chouhan ने सुनी मखाना किसानों की पुकार | Rahul Kanwal